चुनावी रंग में चंग की थाप होली की धमाल के साथ चला आज अर्जुनराम मेघवाल का जनसंपर्क
चुनावी रंग में चंग की थाप होली की धमाल के साथ चला आज अर्जुनराम मेघवाल का जनसंपर्क
बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने अनूपगढ़ क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन दौरे के तहत चुनावी रंग में चंग की थाप होली की धमाल के बीच आज आज समर्थको के साथ होली धमाल देखा और जनसंपर्क में आज 6डीडी, घड़साना, 3जीडी, ग्राम पंचायत 2 जीडी, 7जीडी आदि गांवों में जनसंपर्क कर कमल के फूल का बंटन दबाने की अपील की इस दौरान अर्जुनराम मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद देश को मोदी जी जैसा ऐसा पहला प्रधानमंत्री मिली है।,
जिसने देश के इतिहास को गौरवशाली बनाने में अपना योगदान दिया उनके कुशल नेतृत्व में देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किये है उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं से देश के निम्न वर्ग के व्यक्तियों के जीवन में सुधार आया है इसलिए नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये 19 अप्रेल को भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कर देश को तीसरी शक्ति के रूप में अपना योगदान करने के लिये अपना योगदान दें।
मेघवाल के अनूपगढ़ दौरे के दौरान हनुमान डूडी, गुरदीप सिंह, रामसिंह, उदयपाल, गुमान सिंह राजपुरोहित, सुरजीत सिंह ,बलवीर सिंह बराड़, सरपंच लिक्ष्मा देवी, बाबूलाल बेनीवाल, जगदीश, जयपाल, सरपंच राजेन्द्र मेघवाल, पूर्व सरपंच इन्द्रराज मेघवाल, कृष्णा देवी, बूथ अध्यक्ष साहबराम मेघवाल, जेठाराम, चिन्टू देवी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड पार्षद, वार्ड पंच, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Arjunram Meghwal's public relations started today with the sound of Holi in election colors.
BJP candidate from Bikaner parliamentary constituency, Arjun Ram Meghwal, during his visit to Anupgarh area for the second consecutive day, celebrated Holi with his supporters amid the excitement of Holi in election colors and in public relations today in 6DD, Ghadsana, 3G, Gram Panchayat 2. Appealed to suppress the distribution of lotus flowers by doing public relations in villages like GD, 7GD etc. During this, Arjun Ram Meghwal said in his address that after independence, the country has got the first such Prime Minister like Modi ji.
Under his able leadership, who contributed in making the history of the country glorious, the country has established new dimensions of development. His public welfare schemes have improved the lives of the lower class people of the country, hence to make Narendra Modi the Prime Minister again. Do your part to make the country a third power by voting in favor of BJP on 19th April.
During Meghwal's visit to Anupgarh, Hanuman Dudi, Gurdeep Singh, Ram Singh, Udaypal, Guman Singh Rajpurohit, Surjit Singh, Balveer Singh Brar, Sarpanch Lakshma Devi, Babulal Beniwal, Jagdish, Jaipal, Sarpanch Rajendra Meghwal, former Sarpanch Indraraj Meghwal, Krishna Devi, Booth president Sahabram Meghwal, Jetharam, Chintu Devi and a large number of BJP officials, Panchayat Samiti members, Zilla Parishad members, ward councilors, ward panch, officials and workers of advance organizations were present.