बीकाजी के नाम से बनाई फर्जी वेबसाइट, मामला दर्ज

 0
बीकाजी के नाम से बनाई फर्जी वेबसाइट, मामला दर्ज

बीकाजी के नाम से बनाई फर्जी वेबसाइट, मामला दर्ज

बीकानेर। फर्जी तरीके से वेबसाई बना कर बीकाजी कम्पनी को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है इस संबंध में मुक्ता प्रसाद थाने में बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक शम्भू दयाल गुप्ता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 प्रार्थी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया की अज्ञात व्यक्ति ने बेईमानी के उद्देश्य से अवेध रूप से बीकाजी कम्पनी के नाम की वेबसाइट बनाई जिसके बाद आरोपी द्वारा बनाई गई। वेबसाइट को बीकाजी की वेबसाइट बताते हुए धोखाधडी पूर्वक नुकसान पहुंचाया।

Fake website created in the name of Bikaji, case registered

Bikaner. A case of causing loss to Bikaji company by creating a fake website has come to light. In this regard, Shambhu Dayal Gupta, manager of Bikaji Foods International Limited, has filed a case against an unknown person in Mukta Prasad police station.

While filing a case in this regard, the applicant said that for dishonest purposes, an unknown person illegally created a website in the name of Bikaji Company, after which it was created by the accused. The website was fraudulently caused damage by claiming it to be Bikaji's website.