घर के पास स्थित प्लॉट में युवक ने लगाई फांसी

 0
घर के पास स्थित प्लॉट में युवक ने लगाई फांसी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

घर के पास स्थित प्लॉट में युवक ने लगाई फांसी

चूरू जिले के हमीरवास पुलिस के अनुसार थिरपाली बड़ी गांव निवासी दिनेश कुमार ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसकी ओर उसके भाई रूपेश की शादी गांव बनगोठडी कलां की सुनीता और रमीता के साथ हुई। शादी के बाद से ही ससुर कुरडाराम, सास राजबाला और साला प्रमोद उसकी पत्नी सुनीता और भाभी रमीता को उकसाकर पति-पत्नियों में विवाद करवाते थे। दिनेश ने बताया कि पहले भी सुनीता ने उसे मुझे कुल्हाड़ी से मारने का प्रयास किया था। इस संबंध में मामला भी दर्ज करवाया था। लेकिन परिवार वालों ने समझाइश कर मामलों लेकिन परिवार वालों ने समझाइश कर मामले को रफा दफा कर दिया था।

 दिनेश ने बताया कि सुनीता और रमीता रोजाना उसे ओर उसके भाई रूपेश के अलावा मेरे माता-पिता के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करती है। इसके साथ ही बदनाम करने के इरादे से झुठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। एक सितंबर को रमिता ने अपने पति रूपेश के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि तेरे को इतना बदनाम कर दूंगी की तुम जिंदा नहीं रह पाओगे और पूरे परिवार को फंसा कर रहुंगी। इस बात से तंग आकर शनिवार को सुबह करीब 8 बजे उसके भाई रूपेश ने घर के पास स्थित प्लाट में जाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण किया और पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

According to the Hamirwas police of Churu district, Dinesh Kumar, a resident of Thirpali Badi village, lodged a case and told that his brother Rupesh got married to Sunita and Ramita of Banagothdi Kalan village. Right after marriage, father-in-law Kurdaram, mother-in-law Rajbala and brother-in-law Pramod used to instigate his wife Sunita and sister-in-law Ramita to create disputes between husband and wife. Dinesh told that earlier also Sunita had tried to kill him with an axe. A case was also registered in this regard. But the family members explained the matter but the family members resolved the matter after persuasion.

 

Dinesh told that apart from Sunita and Ramita, he and his brother Rupesh, apart from my parents, abuse and behave indecently on a daily basis. Along with this, with the intention of defaming, she used to threaten to implicate in a false case. On September 1, while abusing her husband Rupesh, Ramita said that she would malign you so much that you would not be able to survive and would implicate the whole family. Fed up with this, his brother Rupesh committed suicide by going to the plot near the house at around 8 am on Saturday. Police inspected the spot of the incident and got the post-mortem done and handed over the dead body to his family members. The police is investigating the matter

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT