तेज रफ्तार कार ने दादी-पोती को टक्कर मारी, बुजुर्ग महिला की मौत, छोटी बेटी गंभीर, कार जब्त

 0
तेज रफ्तार कार ने दादी-पोती को टक्कर मारी, बुजुर्ग महिला की मौत, छोटी बेटी गंभीर, कार जब्त
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

तेज रफ्तार कार ने दादी-पोती को टक्कर मारी, बुजुर्ग महिला की मौत, छोटी बेटी गंभीर, कार जब्त

चूरू। जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में खण्डवा पट्टा झारिया में मालियों की ढाणी में सड़क के किनारे खड़ी दादी-पोती को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में परिजनों ने गंभीर घायल दादी-पोती को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। 

गाड़ी खरीदनी या बेचनी हो तो Channel  फॉलो करे

✅ Vaahan Bazar Channel

वहीं, आठ वर्षीय बालिका को प्राथमिक इलाज के बाद पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में भर्ती किया है। अस्पताल में मालियों की ढाणी निवासी झूमरमल सैनी ने रिपोर्ट दी कि उसकी बुजुर्ग मां विमला देवी (55) और बेटी रिया (8) खेत के आगे सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी चूरू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार दोनों को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर कार को भगा ले गया।

तभी तुरन्त घायल हालत में दोनों को निजी वाहन से अस्पताल के लिए रवाना किया। मगर रास्ते में सोमासी टोल की एंबुलेंस मिल गई, जिससे दोनों को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। डीबी अस्पताल के डॉक्टरों ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रिया की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, सूचना पर भालेरी पुलिस को कार को भी जब्त कर लिया है।

Speeding car hits grandmother and granddaughter, elderly woman dies, younger daughter seriously injured, car seized

Churu. A speeding car hit a grandmother and granddaughter standing on the roadside in Malli ki Dhani in Khandwa Patta Jharia in the Bhaleri police station area of the district. In the accident, the family members took the seriously injured grandmother and granddaughter to the emergency ward of Government DB Hospital, where the doctors declared the elderly woman dead.

At the same time, an eight-year-old girl has been admitted to the Pediatric ICU ward after first aid. Jhumarmal Saini, a resident of Malis ki Dhani, reported at the hospital that his elderly mother Vimla Devi (55) and daughter Riya (8) were standing on the roadside in front of the farm. Then a speeding car coming from Churu hit both of them. After this the driver drove away the car.

Then both of them were immediately sent to the hospital in a private vehicle in injured condition. But on the way, Somasi Toll ambulance was found, which took both of them to the emergency ward of Government DB Hospital. Doctors at DB Hospital declared Vimala Devi dead. At the same time, when Riya's condition became critical, after first aid, she was admitted to the pediatric ward, where she is undergoing treatment. At the same time, on receiving information, Bhaleri police also seized the car.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT