उद्यमियों ने राजस्थान मिशन 2030 हेतु जलदाय विभाग को सौंपे सुझाव

 0
उद्यमियों ने राजस्थान मिशन 2030 हेतु जलदाय विभाग को सौंपे सुझाव

उद्यमियों ने राजस्थान मिशन 2030 हेतु जलदाय विभाग को सौंपे सुझाव

राजस्थान प्रदेश को देश का विकसित राज्य बनाने की दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्थान मिशन 2030 हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष कमल कल्ला एवं वीरेंद्र किराडू ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सुझाव सौंपे |

सुझावों में बताया गया कि रिको के कुओं से मिलने वाली सप्लाई के पानी में PH की मात्रा ज्यादा होने से पानी पीने लायक नहीं होती है | इसके लिए रिको औद्योगिक क्षेत्रों में पीने के पानी की सप्लाई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा की जानी चाहिए क्योंकि औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक एवं उनके परिवार भी रहते हैं |

बीकानेर में 20 साल से पुरानी जितनी भी पानी की पाइप लाइनें डली हुई है जो कि जगह जगह से टूट चुकी है जिससे नाली एवं सिविर लाइनों की गंदगी पानी के साथ चली आती है जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है | ऐसी स्थिति में पूरे शहर की लाइनों को बदलवाया जाए |

वर्तमान में सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास एवं नगर निगम द्वारा सडकें बनाई जाती है और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने हेतु सडकों को वापस खोद दिया जाता है | इस हेतु विभागों का आपसी समन्वय की व्यवस्था होना अतिआवश्यक है | पुराने सरकारी भवनों की विशालकाय छतों पर से आने वाले बरसाती पानी को संचय करना आवश्यक है ताकि बारिश का पानी बेकार ना जाए |

Entrepreneurs submitted suggestions to the water supply department for Rajasthan Mission 2030.

Bikaner District Industries Association President Dwarka Prasad Pachisia, Bikaner Trade Industries Board President Manmohan Kalyani, Rajasthan Woolen Industries Association President Kamal Kalla and Virendra Kiradu, for the Rajasthan Mission 2030, being run by the Rajasthan Government in the direction of making Rajasthan State a developed state of the country. Submit suggestions to the engineering department.

It was told in the suggestions that the water supplied from Rico's wells is not fit for drinking due to high pH level. For this, drinking water should be supplied by the Public Health Engineering Department in the industrial areas because workers and their families also live in the industrial areas.

In Bikaner, water pipelines which are more than 20 years old are broken at many places due to which the dirt from the drain and sewer lines comes with the water which is harmful for human health. In such a situation, the lines of the entire city should be changed.

At present, roads are constructed by the Public Works Department, Urban Development Trust and Municipal Corporation and the Public Health Engineering Department digs up the roads to lay water pipelines. For this, it is necessary to have a system of mutual coordination between the departments. It is necessary to store the rain water coming from the huge roofs of old government buildings so that the rain water does not go waste.