CM भजनलाल की टीम तैयार…राजभवन में आज नहीं कल होगा शपथ ग्रहण! ये 22 MLA बन सकते हैं मंत्री

 0
CM भजनलाल की टीम तैयार…राजभवन में आज नहीं कल होगा शपथ ग्रहण! ये 22 MLA बन सकते हैं मंत्री

 

CM भजनलाल की टीम तैयार…राजभवन में आज नहीं कल होगा शपथ ग्रहण! ये 22 MLA बन सकते हैं मंत्री

जयपुर। राजस्थान में अब मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार खत्म होने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि अब गुरुवार को भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल की टीम पूरी तरह तैयार है और 20 से ज्यादा विधायक कल मंत्री पद की शपथ ले सकते है।

पहले माना जा रहा था कि 27 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार होगा। लेकिन, बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को होगा। क्योंकि पीएम मोदी आज दोपहर 12.30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह आज नहीं हो पाएगा।

राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू!
राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कुछ विधायकों को फोन भी किया गया है। मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जल्द ही इसकी सूचना दी जाएगी। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अधिकतर विधायक जयपुर में ही ठहरे हुए हैं। कई विधायक सत्ता और संगठन के पास चक्कर भी लगा रहे हैं।

सांसद से विधायक बने नेताओं को भी मौका संभव
पार्टी सूत्रों की मानें तो सांसद से विधायक बने नेताओं को भी मंत्री बनाया जा सकता है। सांसद से विधायक बनी दीया कुमारी को पार्टी ने उप मुख्यमंत्री बनाया है। इनके अलावा किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ भी सांसद से विधायक बने हैं। इन्हें मंत्री बनाने की पूरी संभावना है।

इन महिलाओं को मिल सकता है मौका
पहली बार विधायक बने नेताओं के अलावा महिला जनप्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में मौका दिया जा सकता है। ऐसे में महिला विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी उम्मीद है। दीया कुमारी को उप मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने अपने इरादे जता दिए हैं। अब अनिता भदेल, मंजू बाघमार, सिद्धि कुमारी जैसी वरिष्ठ विधायकों के साथ नौक्षम चौधरी, कल्पना देवी, दीप्ति किरन माहेश्वरी भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल है।

मंत्री बनने की रेस में इन विधायकों के भी नाम
इसके अलावा पुष्पेंद्र राणावत, शत्रुघ्न गौतम, अजय सिंह किलक, झाबर सिंह खर्रा, अविनाश गहलोत, जोगाराम पटेल, पब्बाराम बिश्नोई, कन्हैयालाल चौधरी, कालीचरण सर्राफ, प्रताप सिंह सिंघवी, जवाहर सिंह बेडम, उदयलाल भडाना और हंसराज पटेल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

CM Bhajan Lal's team is ready...swearing in at Raj Bhavan not today but tomorrow! These 22 MLAs can become ministers

Jaipur. Now the wait for cabinet expansion in Rajasthan is about to end. There is a possibility that now Bhajanlal Sharma's cabinet may be expanded on Thursday. It is being told that Chief Minister Bhajan Lal's team is fully prepared and more than 20 MLAs can take oath as ministers tomorrow.

Earlier it was believed that the cabinet expansion would take place on December 27. But, it is being told that the cabinet expansion will take place on Thursday. Because PM Modi will interact with the beneficiaries of Vikas Bharat Sankalp Yatra today from 12.30 pm through video conferencing. Union Ministers, MPs, MLAs and local level representatives will also participate in the program. In such a situation, the swearing in ceremony will not be held today.

Preparations for swearing in begin at Raj Bhavan!
Preparations for the swearing in have started at Raj Bhavan. If sources are to be believed, calls have also been made to some MLAs to attend the swearing-in ceremony. Talking to the media, BJP State President CP Joshi said that information about this will be given soon. Most of the MLAs are staying in Jaipur due to cabinet expansion. Many MLAs are also making rounds of government and organizations.

MP turned MLA leaders also get a chance
If party sources are to be believed, MP-turned-MLA leaders can also be made ministers. The party has made MP-turned-MLA Diya Kumari the Deputy Chief Minister. Apart from these, Kirori Lal Meena, Rajyavardhan Singh Rathod and Baba Balaknath have also become MLAs from MP. There is every possibility of making him a minister.

These women may get a chance
Apart from the leaders who became MLAs for the first time, women representatives can be given a chance in the cabinet. In such a situation, women MLAs also have full hope of getting a place in the cabinet. The party has expressed its intentions by making Diya Kumari the Deputy Chief Minister. Now, along with senior MLAs like Anita Bhadel, Manju Baghmar, Siddhi Kumari, Nauksham Chaudhary, Kalpana Devi, Deepti Kiran Maheshwari are also in the race to become ministers.

Names of these MLAs also in the race to become ministers
Apart from this, Pushpendra Ranaut, Shatrughan Gautam, Ajay Singh Kilak, Jhabar Singh Kharra, Avinash Gehlot, Jogaram Patel, Pabbaram Bishnoi, Kanhaiyalal Chaudhary, Kalicharan Saraf, Pratap Singh Singhvi, Jawahar Singh Bedam, Udaylal Bhadana and Hansraj Patel were also included in the cabinet. May go.