बीकानेर : PNB के एटीएम में चोरी का प्रयास,हाथों से मशीन तोड़ने की कोशिश; कैमरे में कैद हुई घटना

 0
बीकानेर : PNB के एटीएम में चोरी का प्रयास,हाथों से मशीन तोड़ने की कोशिश; कैमरे में कैद हुई घटना

बीकानेर : PNB के एटीएम में चोरी का प्रयास,हाथों से मशीन तोड़ने की कोशिश; कैमरे में कैद हुई घटना

बीकानेर। पंजाब नेशनल बैंक की जस्सूसर गेट ब्रांच के एटीएम को तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक दोनों एटीएम को हाथ से तोड़ने की कोशिश कर रहा है। उसने एटीएम में लगी एक अलमारी भी खोलने का प्रयास किया। हालांकि, उसके हाथ कुछ नहीं लगा और उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर नया शहर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एटीएम में लगे कैमरे में युवक की शक्ल साफ नजर आ रही है। ये युवक शनिवार सुबह करीब पांच बजे एटीएम में घुसा और रुपए निकालने की कोशिश की। उसने पहले एक एटीएम में कार्ड डालकर रुपए निकालने की कोशिश की। सफलता नहीं मिली तो दूसरे एटीएम के नीचे का बॉक्स खोल लिया। एटीएम के साथ तोड़फोड़ का प्रयास कर उससे रुपए निकालने की कोशिश की गई।

करीब पांच मिनट तक ये युवक चोरी की कोशिश करता रहा। इस दौरान एक अलमारी को भी खोलने की कोशिश की। ब्रांच में सुबह कर्मचारी पहुंचे तो इसका पता चला। बाद में ब्रांच मैनेजर विक्रम सिंह ने नयाशहर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके आधार पर एफआईआर हुई। बैंक ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी बैंक को उपलब्ध कराएं हैं। जिसमें एक युवक साफ नजर आ रहा है। रविवार तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Bikaner: Attempt to steal in PNB ATM, attempt to break the machine with hands; incident caught on camera

Bikaner. An attempt was made to withdraw money by breaking the ATM of Jassusar Gate branch of Punjab National Bank. CCTV video of this incident has surfaced, in which a young man is trying to break both the ATMs with his hands. He also tried to open a cupboard attached to the ATM. However, he did not get anything and had to return empty-handed. On the complaint of the branch manager, a case has been registered against the unknown at Naya Shahar police station.

The young man's face is clearly visible in the camera installed in the ATM. This young man entered the ATM at around 5 am on Saturday morning and tried to withdraw money. He first tried to withdraw money by inserting the card in an ATM. If not successful, opened the box below the second ATM. An attempt was made to vandalize the ATM and withdraw money from it.

This young man kept trying to steal for about five minutes. During this time he also tried to open a cupboard. This came to light when the employees reached the branch in the morning. Later, branch manager Vikram Singh lodged a complaint with the Nayashahar police, on the basis of which an FIR was registered. The bank has also provided the footage of the CCTV camera installed in the ATM to the bank. In which a young man is clearly visible. He could not be arrested till Sunday.