पुलिस की बड़ी सफलता,24 घंटे में लाखों के लोन का फ्रांड करने वाली राशि का करवाया होल्ड

 0
पुलिस की बड़ी सफलता,24 घंटे में लाखों के लोन का फ्रांड करने वाली राशि का करवाया होल्ड

पुलिस की बड़ी सफलता,24 घंटे में लाखों के लोन का फ्रांड करने वाली राशि का करवाया होल्ड

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी किये बहतर लाख रूपये में से सतर लाख रूपये 24 घंटे में फाइनेंस बैंक को वापिस दिलवाएं है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रानीबाजार स्थित आदर्श कॉलोनी में दस अक्टुबर को मनिपुरम फाइनेंस बैंक के मैनेजर विष्णु सोनी ने सीसीआरसी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि उनकी ब्रांच के नाम पर किसी अज्ञात फ्रोडस्टर ने सिस्टम को हैक करके बहतर लाख का लोन लेकर फ्रोड किया।

सीसीआरसी टीम द्वारा फ्रोड टांजेक्शन से संबंधित जानकारी लेकर साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। ब्रांच मैनेजर द्वारा बताये गये चार सस्पेक्टेड अकाउंट को तुरंत फ्रीज कराया। उक्त खातों से अलग अलग वॉलेट में टांसफर हुए। जिनसे समन्वय करते हुए सीसीआरसी सैल द्वारा अब तक 70 लाख रूपये होल्ड करवा दिये गये। इस कार्रवाई को सफलता से अंजाम देने वालों में कास्टेबल सीताराम,रामबक्स,रवीन तथा सत्यारायण की भूमिका अहम रही। एसपी ने बताया कि साईबर रेस्पॉन्स सैल के द्वारा अब तक दो करोड़ रूपये फ्रिज करवाकर परिवादियों को राहत दिलवाई है।

Big success of police, money used to finance loan worth lakhs was seized in 24 hours
 
Bikaner. Taking major action, Bikaner Police has returned seventeen lakh rupees out of the twenty-two lakh rupees defrauded to the Finance Bank within 24 hours. District Superintendent of Police Tejaswani Gautam said that on October 10, Vishnu Soni, manager of Manipuram Finance Bank in Adarsh Colony, Ranibazar, called the helpline number of CCRC and informed that in the name of his branch, an unknown fraudster had hacked the system and stole Rs. 22 lakhs. Frauded by taking loan.
 
The CCRC team took information related to the fraud transaction and lodged a complaint on the cyber police portal. Four suspected accounts mentioned by the branch manager were immediately frozen. Transfers were made from the said accounts to different wallets. In coordination with whom, till now Rs 70 lakh has been held by CCRC cell. Constables Sitaram, Rambux, Raveen and Satyarayan played important roles in successfully carrying out this action. The SP said that the Cyber Response Cell has so far provided relief to the complainants by freezing Rs 2 crore.