बुजुर्ग को वीडियो कॉल में फंसाकर ठगे पौने दो लाख रुपए

 0
बुजुर्ग को वीडियो कॉल में फंसाकर ठगे पौने दो लाख रुपए

 

बुजुर्ग को वीडियो कॉल में फंसाकर ठगे पौने दो लाख रुपए

पहले मोबाइल पर वीडियो कॉल करना और फिर अचानक न्यूड होकर हनी ट्रेप करने का मामला फिर सामने आया है। एक 62 साल के व्यक्ति से करीब पौने दो लाख रुपए की ठगी कर ली। अब मुक्ता प्रसाद नगर थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार रामपुरा बस्ती में रहने वाले अख्तर अली के पास एक वीडियो कॉल आया। सामने एक युवती थी, जो वीडियो कॉल शुरू होते ही न्यूड हो गई। कॉल खत्म होने के बाद उसके पास कॉल आने शुरू हो गए कि उन्होंने साइबर नियमों के विपरीत वीडियो कॉल किया। इनमें तीन खुद को साइबर इंस्पेक्टर बता रहे थे। इनमें नाम अमित, अमित सक्सेना और राहुल गुप्ता बताया गया। इसके अलावा एक ने स्वयं को यूट्यूब मैनेजर राहुल बताया।

तीनों ने अख्तर अली को धमकाते हुए उससे एक लाख 76 हजार रुपए की ठगी कर ली। बाद में अख्तर अली को पता चला कि वे न तो साइबर इंस्पेक्टर थे और न यूट्यूब से। पुलिस अब नामजद एफआईआर दर्ज करते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है।

आमतौर पर मोबाइल पर अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल इस तरह की हरकत करते हैं। इस तरह की घटना होने पर सीधे पुलिस से संपर्क करना चाहिए। आमतौर पर लोग बाद में आने वाले कॉल के चक्कर में फंस जाते हैं और मामला रफा दफा करने के लिए रुपए दे देते हैं।

An elderly man was duped of Rs 2.25 lakh by tricking him into a video call.

The case of first making a video call on mobile and then suddenly becoming naked and doing honey trap has come to light again. Cheated a 62 year old man of about Rs 2.25 lakh. Now a case to this effect has been registered in Mukta Prasad Nagar police station.

According to the police, Akhtar Ali, living in Rampura Basti, received a video call. There was a girl in front, who became nude as soon as the video call started. After the call ended, he started receiving calls that he had made a video call against cyber rules. Three of them were calling themselves cyber inspectors. Among these, the names were mentioned as Amit, Amit Saxena and Rahul Gupta. Apart from this, one introduced himself as YouTube manager Rahul.

All three threatened Akhtar Ali and cheated him of Rs 1 lakh 76 thousand. Later Akhtar Ali came to know that he was neither a cyber inspector nor from YouTube. The police have now registered the named FIR and started investigation on the basis of the mobile number. At present the police have not found any clue.

Usually video calls coming from unknown numbers on mobile do this kind of thing. If such an incident occurs, the police should be contacted directly. Usually people get trapped in the subsequent calls and pay money to get the matter hushed up.