गजब किस्मत: ठेले पर चाय पीते-पीते लग गई नौकरी लग गई, ना कोई परीक्षा और ना कोई इंटरव्यू

 0
गजब किस्मत: ठेले पर चाय पीते-पीते लग गई नौकरी लग गई, ना कोई परीक्षा और ना कोई इंटरव्यू

गजब किस्मत: ठेले पर चाय पीते-पीते लग गई नौकरी लग गई, ना कोई परीक्षा और ना कोई इंटरव्यू

जब किस्मत मेहरबान होती है तो कुछ ऐसा ही होता है, जो 32 साल के प्रहलाद सिंह के साथ हुआ है । प्रहलाद सिंह ने इसी महीने राजस्थान के राजसमंद जिले में देवगढ़ कस्बे में स्थित उपखंड कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी ज्वाइन कर ली है । इस नौकरी के लिए प्रहलाद सिंह ने ना तो कोई परीक्षा दी थी और ना ही कहीं कोई इंटरव्यू दिया था, लेकिन सरकार ने बुलाकर उसे यह नौकरी दी है । प्रहलाद सिंह की कहानी बेहद ही रोचक है। इसका सीधा कनेक्शन 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड से है।


कन्हैयालाल के हत्यारों की वजह से लगी नौकरी
दरअसल 28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर नाम के एक व्यक्ति की निरमम हत्या कर दी गई थी । गौस मोहम्मद और एक अन्य आरोपी ने कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर मीट काटने वाले चाकू से कन्हैया लाल के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे । इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने तुरंत पूरे राजस्थान में अलर्ट घोषित कर दिया। कुछ देर बाद ही कन्हैयालाल के हत्यारे ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया और इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली।

चाय पीते वक्त आया एक फोन...
पुलिस उनके पीछे हो गई। पुलिस को पता लगा कि दोनों हत्यारे उदयपुर के नजदीक स्थित जिले राजसमंद की तरफ रवाना हुए हैं। राजसमंद जिले के बाहरी क्षेत्र में स्थित भीम उपखंड में ताला गांव में प्रहलाद सिंह अपने दोस्त के साथ चाय की थड़ी पर बैठकर चाय पी रहा था । यह थड़ी हाईवे पर थी। हत्यारे उसी तरफ अपनी बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान प्रहलाद सिंह को अपने किसी पुलिसकर्मी साथी का फोन आया उसने गौस मोहम्मद का वीडियो शेयर किया और कहा यह राजसमंद की तरफ भागे हैं, इन पर नजर रखें।

भजनलाल सरकार ने बुलाकर दी नौकरी
प्रहलाद सिंह फोन पर बात कर रहा था और सामने से हत्यारे गुजर रहे थे। उसने तुरंत फोन काटा अपनी बाइक उठाई, दोस्त को बिठाया और उनके पीछे बाइक दौड़ा दी। कुछ किलोमीटर जाकर पुलिस को भी सूचना दी गई। कई थानों की पुलिस ने गौस मोहम्मद और दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । अशोक गहलोत सरकार ने प्रहलाद सिंह को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार 2 साल में उसे नौकरी नहीं दे पाई।‌ अब भजनलाल सरकार ने प्रहलाद सिंह को बुलाकर उसकी योग्यता और शिक्षा के आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी दी है।


   
   
   

Amazing luck: I got a job while drinking tea at a cart, neither any exam nor any interview.

When luck is kind, something like this happens, which happened with 32 year old Prahlad Singh. This month, Prahlad Singh has joined the job of Class IV employee in the subdivision office located in Deogarh town in Rajsamand district of Rajasthan. Prahlad Singh had neither given any examination nor given any interview for this job, but the government called him and gave him this job. The story of Prahlad Singh is very interesting. This has a direct connection with the Kanhaiyalal Taylor murder case in Udaipur district of Rajasthan on June 28, 2022.


Job lost because of Kanhaiyalal's killers
In fact, on June 28, a person named Kanhaiyalal Taylor was brutally murdered in Udaipur. Ghaus Mohammad and another accused entered Kanhaiya Lal's shop and cut Kanhaiya Lal into pieces with a meat cutting knife. As soon as the police got information about this incident, the police immediately declared an alert in the entire Rajasthan. After some time, Kanhaiyalal's killer released a video on social media and took responsibility for the murder.

While having tea a call came...
The police went after them. Police came to know that both the murderers had left for Rajsamand, a district near Udaipur. Prahlad Singh was sitting and drinking tea with his friend in Tala village in Bhim subdivision located on the outskirts of Rajsamand district. This part was on the highway. The killers were passing by on their bikes in the same direction. Meanwhile, Prahlad Singh got a call from one of his policeman colleagues who shared the video of Ghaus Mohammad and said that he has run away towards Rajsamand, keep an eye on him.

Bhajanlal government called and gave job
Prahlad Singh was talking on the phone and killers were passing by. He immediately disconnected the call, picked up his bike, made his friend sit and rode the bike after them. After going a few kilometers the police was also informed. Police from several police stations arrested Ghaus Mohammad and other accused. Ashok Gehlot government had promised to give job to Prahlad Singh, but the government could not give him a job in 2 years. Now Bhajanlal government has called Prahlad Singh and given him the job of a class IV employee on the basis of his qualification and education.