राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सबसे ज्यादा एक ही बात की चर्चा है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा?

 0
राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सबसे ज्यादा एक ही बात की चर्चा है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा?

 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सबसे ज्यादा एक ही बात की चर्चा है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा?

इसका ठीक से जवाब तो किसी के पास नहीं है, क्योंकि सीएम का फैसला दिल्ली से ही होना है, लेकिन वसुंधरा राजे रिजल्ट के अगले ही दिन एक्टिव हो गई। मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी सक्रिय हो गए। दिल्ली में भी हलचल तेज है। बाबा बालकनाथ, किरोड़ी मीणा भी काफी एक्टिव हैं। इसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं।

क्या वसुंधरा राजे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी? क्या अर्जुन मेघवाल या किरोड़ी मीणा को बनाकर दलित या आदिवासी कार्ड खेला जाएगा?

 चुनाव परिणाम के बाद और पहले की स्थितियों की समीक्षा की तो सामने आया कि कई नेता दौड़ में आगे हैं, लेकिन उनके सामने कई चुनौतियां भी हैं।

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों को सवालों के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं…


1. वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने की कितनी संभावना है?
अभी सबसे प्रबल दावेदारों में इनका नाम शामिल हैं। दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। उन्हें प्रशासनिक अनुभव भी हैं, लेकिन सबसे बड़ा संकट है कि वो अपने दो कार्यकाल में सरकार को रिपीट नहीं करवा पाई। दूसरा, पिछले पांच साल में केंद्र से उन्हें ज्यादा महत्व नहीं मिल पाया।

ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इनकी 50-50 संभावना है।

2. वसुंधरा राजे कितनी ताकतवर है और इसके मायने क्या है?

पहला : 60% विधायकों के समर्थन का दावा

राजस्थान में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है। समर्थकों का दावा है कि राजे को 60 प्रतिशत विधायकों का समर्थन है। इनके यहां डिनर पॉलिटिक्स में करीब 40 से ज्यादा विधायक शामिल हुए थे, हालांकि समर्थकों का 47 से अधिक का दावा है। तीन विधायकों ने राजे को ही सीएम बनाने की पैरवी भी की। मंगलवार को भी कई विधायकों ने मुलाकात की। ऐसे में संख्या बल के हिसाब से राजे मजबूत दिख रही हैं। निर्दलीय 6 विधायकों में से 4 उनके खेमे के ही हैं।

दूसरा : 50 सभाएं, 36 जगह जीत

वसुंधरा राजे ने करीब 50 सभाएं कीं, इनमें 36 जगहों पर भाजपा जीती। कुछ विधायकों ने ये तक कह दिया है कि राजे आईं इसलिए उनकी जीत हुई। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजे को शुरुआती एक डेढ़ साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया भी जा सकता है।

तीसरा : टिकटों में भी दिखा था प्रभाव

राजस्थान में भाजपा की 41 प्रत्याशियों की पहली सूची आई, लेकिन इसमें ज्यादातर वसुंधरा समर्थकों के नाम काट दिए गए। इसके बाद जिस तरह का विरोध सामने आया, केंद्रीय नेतृत्व बैकफुट पर आ गया। बाकी की सूचियों में राजे का प्रभाव नजर आया। चंद लोगों को छोड़ दे तो वसुंधरा अपने ज्यादातर लोगों को टिकट दिलाने में कामयाब रहीं।

चुनाव परिणाम आने के बाद सबसे ज्यादा हलचल वसुंधरा राजे के सिविल लाइंस स्थित बंगले पर ही है। यहां कई विधायक उनसे मिलने आए हैं। एमएलए रामसहाय वर्मा ने भी उनसे मुलाकात की।

चुनाव परिणाम आने के बाद सबसे ज्यादा हलचल वसुंधरा राजे के सिविल लाइंस स्थित बंगले पर ही है। यहां कई विधायक उनसे मिलने आए हैं। एमएलए रामसहाय वर्मा ने भी उनसे मुलाकात की।


3. …फिर राजे के मुख्यमंत्री बनने में क्या अड़चन है?

पहली : पिछले कार्यकाल में मोदी और शाह से तल्खियां

पिछले कार्यकाल में जिस तरह वसुंधरा राजे और मोदी-शाह के बीच तल्खियां रहीं, वो कहीं न कहीं उनके रास्ते में अड़चन हैं। शायद ये ही कारण रहा कि पांच साल में उनको राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के अलावा राजस्थान में कोई महत्वपूर्ण पद नहीं दिया गया। भाजपा ने चुनाव से पहले सीएम फेस भी घोषित नहीं किया, जबकि इससे पहले 2003 से 2018 तक के विधानसभा चुनावों में राजे लगातार भाजपा का सीएम फेस रहीं।

दूसरा : 2014 में सांसदों काे लामबंद करने की कोशिश

बतौर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दूसरे कार्यकाल में जब 2014 में राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा को मिलीं और मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने सांसदों को दिल्ली में लामबंद करने का प्रयास किया था। राजे का कहना था कि राजस्थान को मोदी मंत्रिमंडल में उचित संख्या में प्रतिनिधित्व नहीं मिला था। उस समय की घटना ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं।

तीसरा : 'गहलोत-राजे एक दूसरे के सहयोगी' का परसेप्शन

पिछले दो चुनाव के बाद ये धारणा बनी कि निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का राजनीतिक रूप से एक दूसरे के सहयोगी हैं। गहलोत एक-दो बार इसका जिक्र कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने इसका खंडन भी किया था, लेकिन वसुंधरा से नाराज धड़ा हर बार इस बात को हवा देता है।

पिछले कार्यकाल में जिस तरह वसुंधरा राजे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच तल्खियां रहीं, वो कहीं न कहीं उनके रास्ते में अड़चन हैं।

पिछले कार्यकाल में जिस तरह वसुंधरा राजे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच तल्खियां रहीं, वो कहीं न कहीं उनके रास्ते में अड़चन हैं।


4. … और कौन नाम हो सकते हैं?

अभी जो नाम सामने आ रहे हैं, इनमें सबसे प्रमुख तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, सांसद बाबा बालकनाथ, किरोड़ी मीणा, दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विवनी वैष्णव के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी ओम माथुर का नाम भी दावेदार में शामिल माना जा रहे है।

भाजपा की अन्य राज्यों की जीत को देखें, तो हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात जैसे प्रदेशों में वे नाम सीएम के रूप में सामने आए, जो मीडिया में तो क्या किसी के मन में भी नहीं चल रहे थे। ऐसे में राजस्थान में भी कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ जाए, तो आश्चर्य नहीं कहा जा सकता।

5. इनमें सबसे प्रबल दावेदार कौन है और क्यों…

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल : दलित फैक्टर भुना सकती है भाजपा

जो परिस्थितियां दिख रही हैं, इसमें अर्जुनराम मेघवाल का नाम सबसे ऊपर हैं, क्योंकि वे दलित समुदाय से आते हैं। राजस्थान में करीब 18 प्रतिशत और देश में 20 फीसदी दलित हैं। भाजपा का कोर वोट बैंक दलितों से अछूता है। भाजपा का किसी प्रदेश में दलित सीएम नहीं है, तो भाजपा उनके नाम पर दांव खेलकर देशभर में लोकसभा चुनाव में इसे भुना सकती है। विधानसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री ने दलित समाज से मुख्य चुनाव आयुक्त(हीरालाल समारिया) होने की बात कहकर वाहवाही लूटी थी। दूसरा मेघवाल मोदी और शाह के करीबी हैं। तीसरा ब्यूरोक्रेट रह चुके हैं तो प्रशासनिक समझ भी है। राजस्थान के विधायकों को इनके नाम पर आपत्ति होने की आशंका भी कम है।

पीएम चुनावी सभाओं में कई बार अर्जुनराम मेघवाल का नाम लेकर कह चुके हैं कि बाबा साहेब अंबेडकर के बाद कानून मंत्री के रूप में दूसरा दलित चेहरा राजस्थान से मेघवाल ही हैं।

पीएम चुनावी सभाओं में कई बार अर्जुनराम मेघवाल का नाम लेकर कह चुके हैं कि बाबा साहेब अंबेडकर के बाद कानून मंत्री के रूप में दूसरा दलित चेहरा राजस्थान से मेघवाल ही हैं।


नहीं बनाने का कारण क्या : राजस्थान में विधायकों पर पकड़ के हिसाब से वे कमजोर पड़ सकते हैं, क्योंकि राज्य राजनीति में वे जुड़े नहीं रहे। 2014 में चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने आईएएस पद से इस्तीफा दिया था। तब से वे लगातार सांसद हैं और मोदी टीम में मंत्री भी। उन्होंने अपना अधिकतर समय केंद्र की राजनीति में दिया है और इस बार भाजपा आलाकमान ने उन्हें राज्य में सक्रिय रखा है। लो प्रोफाइल भी रहते हैं। ऐसे में उनका संबंध भले ही लगभग सभी से अच्छा दिखाई देता है, लेकिन जब नेतृत्व की बात आएगी, उस समय के समीकरण उनका कितना साथ देंगे, ये देखने वाली बात रहेगी।

ओम माथुर : संघ से आते हैं, मोदी के करीबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे, तब से मोदी के काफी करीबी हैं। वे संघ से आते हैं। राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। दूसरा, अभी छत्तीसगढ़ चुनाव में प्रभारी रह चुके हैं। यहां भाजपा के जीतने की संभावना नहीं के बराबर थी, ऐसे में उनकी रणनीति को इस जीत में काफी अहम माना जा रहा है। दूसरा, माथुर को बनाने से भाजपा को मारवाड़, मेवाड़ के राजनीतिक समीकरण भी साधने में काफी मदद मिलेगी। तीसरा वे कायस्थ समाज से आते हैं। राजस्थान में कायस्थ समाज की सभी जगह स्वीकार्यता है।

राजस्थान में गाहे-बगाहे वसुंधरा और ओम माथुर के बीच अनबन की चर्चा होती रहती थीं। पाली की चुनावी सभा में मोदी ने ओम माथुर का नाम लेकर सियासी चर्चा भी छेड़ी थी।

राजस्थान में गाहे-बगाहे वसुंधरा और ओम माथुर के बीच अनबन की चर्चा होती रहती थीं। पाली की चुनावी सभा में मोदी ने ओम माथुर का नाम लेकर सियासी चर्चा भी छेड़ी थी।


नहीं बनाने का कारण क्या : माथुर को लेकर कहा जाता है कि ये जीतने मोदी के करीब हैं, उतने शाह के नहीं। ऐसे में ये अड़चन है। दूसरा जब माथुर प्रदेश में रहे थे, तब भी राजे और उनके मनमुटाव की खबरें आती रहती थीं। उस दौरान वे राजे के अलावा दूसरा पावर सेंटर माने जाते थे। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग राज्यों में ही जाकर काम किया है। राजस्थान की राजनीति में अधिक सक्रियता दिखाई नहीं दी है।

गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव: केंद्रीय मंत्री और मोदी के करीबी
दोनों केंद्रीय मंत्री हैं। मोदी और शाह के करीबी हैं। शेखावत की राजनीतिक पकड़ भी है। वे प्रदेशाध्यक्ष के दावेदार भी रहे हैं। टैक्नोक्रेट वैष्णव का प्रबंधन अच्छा माना जाता है। शेखावत के बनाने से राजपूत और वैष्णव को बनाने से ब्राह्मणों को साधा जा सकता है। वैष्णव के साथ कोई विवाद भी नहीं जुड़ा है।

गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव दोनों राजनीतिक प्रबंधन में माहिर माने जाते हैं। वैष्णव ने मप्र विधानसभा चुनाव में सफलतापूर्वक सह-प्रभारी की भूमिका निभाकर अपना कद बढ़ाया है।

गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव दोनों राजनीतिक प्रबंधन में माहिर माने जाते हैं। वैष्णव ने मप्र विधानसभा चुनाव में सफलतापूर्वक सह-प्रभारी की भूमिका निभाकर अपना कद बढ़ाया है।


नहीं बनने का कारण : भाजपा पिछले लंबे समय से कोशिश कर रही है कि वह सवर्ण राजपूत, ब्राह्मण की छवि से बाहर निकलकर अन्य समुदायों पर फोकस करें। भाजपा ने पिछले चुनावों की तुलना में राजपूतों और ब्राह्मणों के टिकट घटाए हैं। ऐसे में संभवत: इनके नाम की लॉटरी मुश्किल से खुले। गहलोत सरकार में शेखावत को लेकर विवाद साथ चले हैं।

किरोड़ी लाल मीणा : पेपर लीक जैसे मुद्दों पर गहलोत को घेरा
फायर ब्रांड नेता हैं। पिछले चार साल से कमजोर पड़ी भाजपा को पेपर लीक और अन्य मुद्दे लाकर उन्होंने सक्रिय किया है। कई मुद्दे उठाए, जिससे गहलोत फंसे रहे। जातिगत आधार पर देखें तो एससी और एसटी दोनों समुदायों में इनकी बाबा की छवि है। जमीनी पकड़ के कारण प्रदर्शन और आंदोलन में आसानी से समर्थक जुटा लेते हैं।

नहीं बनाने का कारण : पूर्वी राजस्थान के नेता है। सभी जगह प्रभाव नहीं है। एक संकट ये भी है कि वे दिमाग से कम दिल से ज्यादा सोचते हैं और करते हैं। इसे प्रशासनिक पकड़ के तौर पर कमजोरी मानी जाती है।

नरेंद्र मोदी पिछले साल सांसदों की एक मीटिंग में किरोड़ी मीणा के संघर्ष की तारीफ भी कर चुके हैं।

सीपी जोशी : साफ छवि, किसी विवाद से नहीं जुड़े
सांसद सीपी जोशी को इस विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने चौंकाया था। जोशी संघ से जुड़े हुए हैं। जोशी पहले भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस बार चंद्रभान सिंह आक्या ने टिकट वितरण को लेकर जरूर उन पर उंगली उठाई थी, लेकिन कोई विवाद उनसे जुड़ा हुआ नहीं है।

नहीं बनाने का कारण : राजस्थान की राजनीति में एक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में जुड़े रहे हैं। फिलहाल सभी क्षेत्रों या जातियों के हिसाब से देखें, तो उनका प्रभाव पूरे राजस्थान में नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश स्तरीय नेता की छवि नहीं होने से भी दिक्कत आ सकती है। इनके गृह जिले में चंद्रभान सिंह आक्या ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़कर जीत दर्ज की है।

सीपी जोशी की साफ-सौम्य छवि उनको सीएम की रेस में बनाए हुए है, इसके साथ ही उनके प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए भाजपा चुनाव जीती है तो वे स्वाभाविक दावेदार हो गए हैं।


बालकनाथ और दीया कुमारी

बाबा बालकनाथ की तुलना उत्तरप्रदेश के सीएम से तुलना की जा रही है। रोहतक में मठ है, हरियाणा, राजस्थान और आसपास के इलाकों में अच्छा प्रभाव माना जाता है। हिंदुत्व कार्ड में फिट बैठते हैं, भाजपा के लिए ध्रुवीकरण आसान हो जाएगा। साधु-संत को सीएम बनाने से जनता में पॉजिटिव मैसेज जाता है कि भ्रष्टाचार नहीं होगा।

दीया कुमारी के साथ सबसे प्लस प्वाइंट ये कि वह केंद्रीय नेतृत्व की करीबी हैं। दूसरा वसुंधरा की जगह ऑप्शन बताया जा सकता है। तीसरा भाजपा महिला कार्ड खेलती है तो उसे फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल लाई और भाजपा आलाकमान की ओर से महिला वर्ग को तवज्जो देने का मैसेज देने के लिए दीया कुमारी को भी सीएम बनाने की दिशा में सोचा जा सकता है।

नहीं बनाने के समीकरण : वसुंधरा के प्रति बालकनाथ का सॉफ्ट कॉर्नर माना जाता है। जनसभा में कह भी चुके हैं कि वसुंधरा सीएम बनेंगी। राजस्थान की पॉलिटिकल तासीर के हिसाब से पूरी तरह फिट नहीं बैठते। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने से पहले के उत्तर प्रदेश को देखें, तो राजस्थान में ऐसे हालात भी नहीं रहे हैं। उधर, दीया कुमारी की छवि सॉफ्ट है। अभी राजनीतिक रूप से पार्टी ने उन्हें ज्यादा जगह परखा भी नहीं है।

दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने से आती हैं। वहीं बालकनाथ को नेतृत्व देकर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण भाजपा के लिए और आसान हो जाएगा।

6. भाजपा राजस्थान में क्या कोई प्रयोग कर सकती है?
बाबा बालकनाथ जैसे नेता को अगर पार्टी सीएम नहीं बनाती तो संभव है कि यूपी की तरह यहां भी उप मुख्यमंत्री का प्रयोग करे। संभावना ये भी जताई जा रही है कि राजस्थान में दो या तीन उप मुख्यमंत्री होंगे। इसमें जीते हुए सांसद संभवत: शामिल हो सकते हैं।

7. क्या भाजपा ने संभावित सीएम प्रत्याशियों को दिल्ली बुलाया?
नहीं। लोकसभा चल रही है। 3 दिसंबर को मतगणना होने के एक दिन बाद ही लोकसभा का शीत कालीन सत्र शुरू हो गया। इसमें सांसद के रूप में गजेंद्र सिंह शेखावत, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी और अन्य लोग शामिल हुए। सीपी जोशी और अरुण सिंह चुनाव जीतने के बाद पार्टी प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य नेताओं से मिले। वसुंधरा राजे जयपुर ही हैं।


8. मुख्यमंत्री बनाने की क्या प्रक्रिया है?
पार्टी मुख्यमंत्री बनाने के लिए पहले संभवतः पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगी। वे प्रदेश में विधायकों से बातचीत करते हैं और विधायक दल की बैठक भी लेते हैं। सभी की राय जानी जाती है। इस बीच संसदीय दल की बैठक होती हैं। इसके बाद एक प्रस्ताव बनाकर फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया जाता है। इसके बाद आलाकमान का तय किया गया नाम घोषित कर दिया जाता है।

9. तो कब तक नाम आने की संभावना है?
प्रक्रिया जटिल है, लेकिन शुरू हो चुकी हैं। सभी की नजरें भाजपा की ओर से बुलाई जाने वाली संसदीय दल की बैठक पर लगी हुई हैं। राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में स्थितियां थोड़ी अलग हैं, लेकिन राजस्थान को जल्द ही सीएम मिल जाएगा।

After the assembly election results in Rajasthan, the most talked about thing is who will be the Chief Minister?

No one has a proper answer to this, because the decision of CM has to be taken from Delhi only, but Vasundhara Raje became active the very next day of the result. State President CP Joshi also became active on Tuesday. There is a lot of movement in Delhi also. Baba Balaknath, Kirori Meena are also very active. After this many questions are arising.

Will Vasundhara Raje become Chief Minister for the third time? Will the Dalit or tribal card be played by making Arjun Meghwal or Kirori Meena?

  After the election results and after reviewing the previous situation, it was revealed that many leaders are ahead in the race, but there are many challenges in front of them.

Let us try to understand the ongoing speculation regarding the post of Chief Minister in Rajasthan through questions…


1. What are the chances of Vasundhara Raje becoming the Chief Minister?
Right now their names are included among the strongest contenders. She has been Chief Minister twice. She also has administrative experience, but the biggest problem is that she could not get the government repeated in her two terms. Second, they have not been able to get much importance from the Center in the last five years.

In such a situation, it can be said that their chances are 50-50.

2. How powerful is Vasundhara Raje and what is its significance?

First: Claim of support of 60% MLAs

BJP has won 115 seats in Rajasthan. Supporters claim that Raje has the support of 60 percent of the MLAs. More than 40 MLAs participated in dinner politics here, although supporters claim more than 47. Three MLAs also advocated for making Raje the CM. Many MLAs also met on Tuesday. In such a situation, Raje looks strong in terms of numbers. Out of 6 independent MLAs, 4 are from his camp.

Second: 50 meetings, victory in 36 places

Vasundhara Raje held about 50 meetings, out of which BJP won at 36 places. Some MLAs have even said that because Raje came, she won. It is also being speculated that in view of the Lok Sabha elections, Raje can be made the Chief Minister for the initial one and a half year.

Third: The effect was visible in the tickets also

BJP's first list of 41 candidates came in Rajasthan, but the names of most of Vasundhara's supporters were removed from it. The kind of protest that came after this put the central leadership on the backfoot. Raje's influence was visible in the remaining lists. Barring a few people, Vasundhara was successful in getting tickets for most of her people.

After the election results came out, the biggest stir was at Vasundhara Raje's bungalow in Civil Lines. Many MLAs have come here to meet him. MLA Ramshay Verma also met him.
After the election results came out, the biggest stir was at Vasundhara Raje's bungalow in Civil Lines. Many MLAs have come here to meet him. MLA Ramshay Verma also met him.


3. …then what is the hindrance in Raje becoming the Chief Minister?

First: Tension with Modi and Shah in the last term

The way there were tensions between Vasundhara Raje and Modi-Shah in the last term, they are an obstacle in their path somewhere. Perhaps this was the reason that in five years he was not given any important post in Rajasthan except the Vice President in the National Executive. BJP did not even declare the CM face before the elections, whereas before this, Raje had been the CM face of BJP continuously in the assembly elections from 2003 to 2018.

Second: Attempt to mobilize MPs in 2014

In 2014, during Vasundhara Raje's second term as Chief Minister, when BJP got all 25 seats in Rajasthan and Modi became Prime Minister for the first time, she tried to mobilize the MPs in Delhi. Raje said that Rajasthan did not get adequate representation in the Modi cabinet. The incident at that time had also made a lot of headlines.

Third: Perception of 'Gehlot-Raje are each other's allies'

After the last two elections, it was believed that outgoing Chief Ministers Ashok Gehlot and Vasundhara Raje are political allies of each other. Gehlot has mentioned this once or twice. Although she had also denied this, but the faction angry with Vasundhara raises this issue every time.

The way there was tension between Vasundhara Raje and PM Narendra Modi in the last term, it is an obstacle in their path somewhere.
The way there was tension between Vasundhara Raje and PM Narendra Modi in the last term, it is an obstacle in their path somewhere.
4. …what other names could there be?

Among the names that are coming out now, the most prominent are the names of Union Minister Arjun Meghwal, MP Baba Balaknath, Kirori Meena, Diya Kumari, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, Ashwini Vaishnav. Apart from this, the names of State President CP Joshi and Chhattisgarh election in-charge Om Mathur are also considered to be among the contenders.

If we look at BJP's victory in other states, in states like Haryana, Uttarakhand, Gujarat, those names emerged as CMs, who were not even in anyone's mind, let alone in the media. In such a situation, it would not be surprising if a shocking name comes to light in Rajasthan also.

5. Who is the strongest contender among these and why…

Union Minister Arjunram Meghwal: BJP can capitalize on Dalit factor

Given the circumstances, Arjunram Meghwal's name is at the top because he comes from the Dalit community. There are about 18 percent Dalits in Rajasthan and 20 percent in the country. The core vote bank of BJP is untouched by Dalits. If BJP does not have a Dalit CM in any state, then BJP can cash in on it in the Lok Sabha elections across the country by playing a bet on his name. Even in the assembly elections, the Prime Minister had won applause from the Dalit community by talking about the Chief Election Commissioner (Hiralal Samaria). Secondly, Meghwal is close to Modi and Shah. Third, having been a bureaucrat, he also has administrative understanding. There is less possibility of Rajasthan MLAs having any objection to his name.

PM has taken the name of Arjunram Meghwal many times in election meetings and said that after Baba Saheb Ambedkar, Meghwal is the second Dalit face from Rajasthan as Law Minister.
PM has taken the name of Arjunram Meghwal many times in election meetings and said that after Baba Saheb Ambedkar, Meghwal is the second Dalit face from Rajasthan as Law Minister.
What is the reason for not making it: In Rajasthan, they may be weak in terms of their hold on the MLAs because they have not been involved in state politics. Before contesting the elections in 2014, he had resigned from the post of IAS. Since then he has been a continuous MP and also a minister in the Modi team. He has devoted most of his time to central politics and this time the BJP high command has kept him active in the state. Also maintain a low profile. In such a situation, even though their relationship seems to be good with almost everyone, it remains to be seen how much the equations of that time will support them when it comes to leadership.

Om Mathur: Comes from Sangh, close to Modi
Prime Minister Narendra Modi has been very close to Modi since he was the Chief Minister of Gujarat. They come from the Sangh. Has been the State President of Rajasthan. Second, he has been in charge of Chhattisgarh elections. The chances of BJP winning here were next to none, hence their strategy is being considered very important in this victory. Secondly, making Mathur will help BJP a lot in solving the political equations of Marwar and Mewar. Thirdly he comes from Kayastha community. Kayastha community is accepted everywhere in Rajasthan.

There was talk of rift between Vasundhara and Om Mathur from time to time in Rajasthan. In the election meeting of Pali, Modi had also started a political discussion by taking the name of Om Mathur.
There was talk of rift between Vasundhara and Om Mathur from time to time in Rajasthan. In the election meeting of Pali, Modi had also started a political discussion by taking the name of Om Mathur.
What is the reason for not making it: It is said about Mathur that he is close to Modi in winning, not as close to Shah. In such a situation, this is a hindrance. Secondly, even when Mathur was in the state, there were reports of rift between Raje and him. During that time, he was considered the second power center apart from Raje. After this he worked in different states. There has not been much activism in the politics of Rajasthan.

Gajendra Singh Shekhawat and Ashwini Vaishnav: Union ministers and close to Modi
Both are Union Ministers. Is close to Modi and Shah. Shekhawat also has political influence. He has also been a contender for State President. Technocrat Vaishnav's management is considered good. By making Shekhawat, Rajputs can be made and Brahmins can be made by making Vaishnavs. There is no controversy associated with Vaishnav.

Both Gajendra Singh Shekhawat and Ashwini Vaishnav are considered experts in political management. Vaishnav has increased his stature by successfully playing the role of co-in-charge in the Madhya Pradesh Assembly elections.
Both Gajendra Singh Shekhawat and Ashwini Vaishnav are considered experts in political management. Vaishnav has increased his stature by successfully playing the role of co-in-charge in the Madhya Pradesh Assembly elections.
Reason for not forming: BJP has been trying for a long time to come out of the image of upper caste, Rajput and Brahmin and focus on other communities. BJP has reduced the tickets of Rajputs and Brahmins as compared to previous elections. In such a situation, perhaps the lottery in his name would be difficult to open. Controversies regarding Shekhawat have been going on in the Gehlot government.

Kirori Lal Meena: Gehlot cornered on issues like paper leak
The fire brand is the leader. He has activated the BJP, which was weak for the last four years, by bringing up paper leaks and other issues. Many issues were raised due to which Gehlot remained stuck. If seen on caste basis, he has the image of Baba in both SC and ST communities. Due to grassroots hold, they easily gather supporters in demonstrations and movements.

Reason for not making it: He is the leader of Eastern Rajasthan. There is no effect everywhere. There is also a problem that they think and do more with their heart than with their brain. This is considered a weakness as an administrative hold.

Narendra Modi had also praised the struggle of Kirori Meena in a meeting of MPs last year.

CP Joshi: Clean image, not linked to any controversy
BJP surprised MP CP Joshi by making him the state president just before the assembly elections. Joshi is associated with the Sangh. Joshi has also previously been the state president of BJP Yuva Morcha. This time Chandrabhan Singh Akya had definitely pointed fingers at him regarding ticket distribution, but there is no controversy related to him.

Reason for not making it: Has been associated with Rajasthan politics as a grassroots worker. At present, if we look at all the regions or castes, their influence is not visible in entire Rajasthan. Lack of image of a state level leader can also cause problems. In his home district, Chandrabhan Singh Akya won by contesting as an independent after not getting the ticket.

CP Joshi's clean and gentle image is keeping him in the race for CM, along with this, if BJP wins the elections during his tenure as State President, then he has become a natural contender.

CP Joshi's clean and gentle image is keeping him in the race for CM, along with this, if BJP wins the elections during his tenure as State President, then he has become a natural contender.
Balaknath and Diya Kumari

Baba Balaknath is being compared with the CM of Uttar Pradesh. The monastery in Rohtak is considered to be of good influence in Haryana, Rajasthan and surrounding areas. Hindutva fits into the card, polarization will become easy for BJP. By making a sage or saint the CM, a positive message is sent to the public that there will be no corruption.

The most plus point with Diya Kumari is that she is close to the central leadership. Secondly, it can be described as an option in place of Vasundhara. Third, if BJP plays the women card, it will get benefit. The Central Government brought the Women's Reservation Bill and to give the message of giving importance to the women section on behalf of the BJP high command, Diya Kumari can also be thought of making Diya Kumari the CM.

Equations not to be made: Balaknath is considered to have a soft corner towards Vasundhara. He has also said in the public meeting that Vasundhara will become the CM. Does not fit completely into the political structure of Rajasthan. If we look at Uttar Pradesh before Yogi Adityanath became the CM, there was no such situation in Rajasthan. On the other hand, Diya Kumari's image is soft. Politically, the party has not yet tested him in many places.

Diya Kumari comes from the former royal family of Jaipur. By giving leadership to Balaknath, it will become easier for BJP to polarize Hindu votes in view of the Lok Sabha elections.

Diya Kumari comes from the former royal family of Jaipur. By giving leadership to Balaknath, it will become easier for BJP to polarize Hindu votes in view of the Lok Sabha elections.

6. Can BJP do any experiment in Rajasthan?
If the party does not make a leader like Baba Balaknath the CM, then it is possible that like in UP, it may use the Deputy Chief Minister here too. There is also a possibility that there will be two or three Deputy Chief Ministers in Rajasthan. The winning MPs can possibly participate in this.

7. Did BJP call potential CM candidates to Delhi?
No. Lok Sabha is going on. The winter session of the Lok Sabha began a day after the counting of votes took place on December 3. Gajendra Singh Shekhawat, Baba Balaknath, Diya Kumari and others participated in it as MPs. After winning the elections, CP Joshi and Arun Singh met the national president and other leaders as per party protocol. Vasundhara Raje is from Jaipur only.


8. What is the process to make the Chief Minister?
The party will probably first appoint observers to become the Chief Minister. He talks to the MLAs in the state and also attends the meeting of the legislative party. Everyone's opinion is known. Meanwhile, parliamentary party meetings take place. After this a proposal is made and the decision is left to the central leadership. After this the decided name of the high command is announced.

9. So when is the name likely to come?
The process is complex, but has started. Everyone's eyes are on the parliamentary party meeting called by BJP. The conditions are a little different in Rajasthan compared to other states, but Rajasthan will get a CM soon.