सतर्क रहें! महिला गैंग ने मचाया हड़ताल, पुरुषों का अकेला चलना भी हो रहा जोखिमपूर्ण

 0
सतर्क रहें! महिला गैंग ने मचाया हड़ताल, पुरुषों का अकेला चलना भी हो रहा जोखिमपूर्ण
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

सतर्क रहें! महिला गैंग ने मचाया हड़ताल, पुरुषों का अकेला चलना भी हो रहा जोखिमपूर्ण

जयपुर शहर में इन दिनों महिला चोरों की गैंग सक्रिय है। यह गैंग एक के बाद एक चोरी की बड़ी वारदातें कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रही है। अगर आप जयपुर शहर में रहते हैं तो आपको इन महिला चोरों की गैंग से सावधान रहने की सख्त जरूरत है। वरना इनका अगला शिकार आप बन सकते हैं। आपको याद होगा पिछले दिनों महेश नगर इलाके में 6-7 महिलाओं की गैंग ने एक दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। अब एक और वारदात सामने आई है जिसमें इन महिलाओं ने चलते ई-रिक्शा में एक व्यापारी का बैग चुरा लिया था। बैग में करीब 5 लाख रुपए रखे हुए थे।

जानिए कैसे शिकार हुआ व्यापारी
दौसा निवासी विक्रम मीणा व्यापारी हैं। वे जयपुर में सामान लेकर दौसा जाते रहे हैं और थोड़े दिन बाद पेमेंट करने के लिए जयपुर आते हैं। गत दिनों 18 दिसंबर को विक्रम मीणा ट्रेन से जयपुर आए थे। रेलवे स्टेशन से वे बस के जरिए अजमेरी गेट पहुंचे। अजमेरी गेट से ई-रिक्शा में बैठकर चांदपोल बाजार के लिए रवाना हुए जहां उन्हें जयपुर के व्यापारियों को पेमेंट करना था। विक्रम मीणा का कहना है कि ई रिक्शा में बैठकर रवाना होने के थोड़ी देर बाद 3-4 महिलाएं भी ई रिक्शा में बैठ गई थी। सभी महिलाएं सर्दी के चलते शॉल ओढ़े हुए थी। थोड़ी देर बाद वे ई रिक्शा से उतर गई। महिलाओं के उतरने के कुछ देर बाद व्यापारी ने अपना बैग संभाला तो वह गायब मिला। व्यापारी ने वापस लौट कर बाजार में महिलाओं की काफी तलाश की लेकिन महिलाएं नजर नहीं आई।

20 दिन बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
चोरी की वारदात का शिकार हुआ विक्रम मीणा पुलिस थाने पहुंचा लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पिछले 20 दिन में पीड़ित व्यापारी ने कई बार पुलिस थाने के चक्कर लगाए तब जाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। अब कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करके महिला चोरों की तलाश की जा रही है। बाजार में कई प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए लेकिन अभी तक महिला चोरों का सुराग नहीं लगा है।

दुकान का शटर मोड़कर पौने 2 लाख चुराए
23 दिसंबर की रात को भी जयपुर के महेश नगर इलाके में महिला चोरों की गैंग ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। अगरबत्ती के एक बड़े व्यापारी की दुकान में आधी रात के बाद 6-7 महिलाओं ने धावा बोला। तीन महिलाओं ने चादर तानी और तीन महिलाओं ने महज 10 सेकेंड में दुकान के मजबूत लोहे के शटर को मोड़ दिया। फिर एक दुबली पतली लड़की को शटर के नीचे से दुकान में घुसाया। लड़की ने दुकान के अंदर लॉकर तोड़कर 1.75 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए और फिर शटर के नीचे से घसीटते हुए बाहर निकल गई। चोरी की इस वारदात का पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है लेकिन जयपुर पुलिस महिला चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है।

stay alert! Women's gang goes on strike, men even walking alone is becoming risky

These days a gang of female thieves is active in Jaipur city. This gang is committing major theft incidents one after the other, but the police are not able to catch them. If you live in Jaipur city then you desperately need to beware of these gangs of female thieves. Otherwise you can become their next victim. You might remember that recently a gang of 6-7 women had committed a major theft in a shop in Mahesh Nagar area. His CCTV footage was also revealed. Now another incident has come to light in which these women had stolen the bag of a businessman in a moving e-rickshaw. About Rs 5 lakh were kept in the bag.

Know how the businessman became a victim
Vikram Meena, resident of Dausa, is a businessman. They have been going to Dausa with goods in Jaipur and after a few days come to Jaipur to make payment. Recently, on 18th December, Vikram Meena had come to Jaipur by train. From the railway station they reached Ajmeri Gate by bus. Boarding an e-rickshaw from Ajmeri Gate, he left for Chandpole market where he had to make payment to the traders of Jaipur. Vikram Meena says that after some time of leaving in the e-rickshaw, 3-4 women also sat in the e-rickshaw. All the women were wearing shawls due to cold. After some time she got down from the e-rickshaw. Some time after the women alighted, the businessman took care of his bag and found it missing. The businessman returned and searched for women in the market but no women were seen.

Police filed FIR after 20 days
Vikram Meena, the victim of theft, reached the police station but his FIR was not registered. In the last 20 days, the victim businessman visited the police station several times and only then his report was registered. Now the Kotwali police station says that after registering a report, they are searching for the female thieves. CCTV footage installed outside many establishments in the market was seen but till now no clue has been found about the female thieves.

Stole Rs 2.5 lakh by twisting the shutter of the shop
On the night of 23rd December also, a gang of women thieves had committed a major theft in Mahesh Nagar area of Jaipur. After midnight, 6-7 women raided the shop of a big incense sticks trader. Three women stretched the sheet and three women folded the strong iron shutter of the shop in just 10 seconds. Then a thin girl entered the shop from under the shutter. The girl broke the locker inside the shop and stole Rs 1.75 lakh in cash and then dragged herself out from under the shutter. The complete CCTV footage of this theft incident has been revealed but Jaipur Police has not been able to trace the female thieves.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT