सरकार बच्चों के लिए बना रही है 'अपार आईडी कार्ड', छात्रों को मिलेगा शिक्षा में लाभ

 0
सरकार बच्चों के लिए बना रही है 'अपार आईडी कार्ड', छात्रों को मिलेगा शिक्षा में लाभ
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सरकार बच्चों के लिए बना रही है 'अपार आईडी कार्ड', छात्रों को मिलेगा शिक्षा में लाभ

आधार कार्ड अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। राशन की दुकान से लेकर सिम कार्ड लेने तक में ये आपके हमारे काम आता है। अब ऐसा ही एक और कार्ड सरकार बच्चों के लिए बनाने जा रही है। इसका नाम सरकार ने ‘अपार आइडी कार्ड’ रखा है। ये बचपन से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर कालेज में प्रवेश लेने और नौकरी ढूंढने तक में मदद करेगा। इसके बारे में और जानकारी के लिए पढ़ें।

क्या है ‘अपार कार्ड’
‘अपार कार्ड’ का पूरा नाम ‘स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री (Automated Permanent Academic Account Registry)’ है। इसका मतलब सरकार बच्चों का 12 अंकों का एक ऐसा आइडी कार्ड बनाएगी, जो बचपन से लेकर उनकी पढ़ाई खत्म होने तक स्थायी रहेगा। उनके स्कूल बदलने पर भी उनकी ‘अपार आइडी’ एक ही रहेगी और यह उनके आधार कार्ड से अलग होगा। इसमें उनकी सभी जानकारी स्वयं से बदलती जाएगी।

कैसे बनेगा यह कार्ड
‘अपार कार्ड’ बनवाने के लिए विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना जरूरी है और उसका खाता डिजिलाकर पर होना भी जरूरी है। इससे विद्यार्थी की ई-केवाईसी पूरी की जाएगी और ‘अपार कार्ड’ छात्र-छात्राओं को उनके स्कूल या कालेज जारी करेंगे। इसके लिए पंजीकरण बच्चों के माता-पिता की सहमति से होगा और वहीं माता-पिता किसी भी समय अपनी सहमति को समाप्त भी कर सकते हैं। स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों को एक आवेदन पत्र दिया जाएगा, जिसे वे अपने माता-पिता से भरवाकर जमा कर सकते हैं। अपार कार्ड बनवाने के लिए आपको एक भी पैसा फीस के लिए नहीं देना होगा।

कार्ड से छात्रों के लिए लाभ
कार्ड धारक छात्र-छात्राओं को बस यात्रा में सब्सिडी मिल सकती है और इससे उन्हें परीक्षाओं के लिए शुल्क देने में भी आसानी होगी। इस कार्ड से छात्रों को सरकारी संग्रहालयों में निशुल्क प्रवेश मिलेगा और उन्हें किताबों और स्टेशनरी पर भी छूट मिलेगी। मनोरंजन पार्कों और छात्रावास के लिए सब्सिडी में छूट मिलेगी। यह कार्ड आधार कार्ड से अलग होगा और छात्रों को उनकी शैक्षिक प्रगति को ट्रैक करने में मदद करेगा।

इस नए अपार कार्ड के माध्यम से सरकार ने विद्यार्थियों की शिक्षा में लाभ देने का मकसद रखा है और उन्हें इसके माध्यम से विभिन्न लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया है। यह एक नई उपयोगी पहल हो सकती है जो विद्यार्थियों को उनके शिक्षा कार्यक्रम के दौरान सहारा प्रदान करने में मदद कर सकती है।

Government is making 'Apar ID card' for children, students will get benefits in education

Aadhar card has now become a part of our life. It is useful for you from going to ration shop to getting SIM card. Now the government is going to make another such card for children. The government has named it ‘Apar ID Card’. This will help them in their education right from childhood to taking admission in college and finding a job. Read on for more information about it.

What is ‘Apar Card’
The full name of ‘Apar Card’ is ‘Automated Permanent Academic Account Registry’. This means that the government will make a 12-digit ID card for children, which will remain permanent from childhood till the end of their studies. Even if they change their school, their 'Apar ID' will remain the same and it will be different from their Aadhaar card. In this, all their information will change automatically.

How will this card be made?
To make 'Apar Card', it is necessary for the student to have Aadhaar card and it is also necessary to have an account on Digitax. With this, the e-KYC of the student will be completed and 'Apar Card' will be issued to the students by their schools or colleges. Registration for this will be done with the consent of the children's parents and the parents can also withdraw their consent at any time. School and college students will be given an application form, which they can get filled and submitted by their parents. To get Apar Card made, you will not have to pay a single penny for fees.

Benefits of the card for students
Students holding the card can get subsidy on bus travel and this will also make it easier for them to pay fees for examinations. With this card, students will get free entry into government museums and will also get discounts on books and stationery. There will be relaxation in subsidy for amusement parks and hostels. This card will be different from the Aadhaar card and will help students track their educational progress.

Through this new Apar Card, the government has aimed to provide benefits in the education of students and has assured them of providing various benefits through it. This could be a useful new initiative that could help in supporting students throughout their education programme.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT