फर्जी तरीके से विदेश भेजता था ये शख्स, गैंगस्टर्स से मिलती थी मोटी रकम, राजस्थान की पुलिस ने गिरफ्तार किया
फर्जी तरीके से विदेश भेजता था ये शख्स, गैंगस्टर्स से मिलती थी मोटी रकम, राजस्थान की पुलिस ने गिरफ्तार किया
जयपुर. राजस्थान समेत देश के कई मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को फर्जी तरीके से विदेश भेजने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम राहुल है और वह नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया है। राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उसे गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब राजस्थान के पासपोर्ट कार्यालय में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक सूचना मिली है कि वह 2 लाख रुपए लेकर पासपोर्ट तैयार करता था, फिर चाहे दुनिया के किसी भी देश में जाना हो, इसके लिए वह तैयारी करके देता था।
इन गैंगस्टर्स को भेज चुका है विदेश
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजी दिनेश एम एन बताया कि राहुल अब तक इनामी गैंगस्टर रोहित गोदारा , लॉरेंस के भतीजे संजय, सुनील यादव , अंकित, सचिन समेत 6 से ज्यादा बड़े बदमाशों को विदेश भेजने के लिए उनके फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवा चुका है। वह दिल्ली के संगम कॉलोनी में रह रहा था और अलग-अलग कॉलोनी में जगह चिन्हित करके फर्जी तरीके से दस्तावेज जुटाकर बड़े बदमाशों को विदेश भागने में मदद करता था।
असली फोटो लगाकर बनवाता था पासपोर्ट
वह दस्तावेजों पर फोटो असली लगवाता और तत्काल सेवा में आवेदन करवा कर पासपोर्ट बनवाता था। राहुल ने खुद पवन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और वह नेपाल लगभग पहुंच ही गया था। अगर एक बार नेपाल चला जाता तो उसे वहां से गिरफ्तार करके लाने में कुछ समय लग सकता था। लेकिन उसे नेपाल बॉर्डर से ही अरेस्ट कर लिया गया।
उसकी गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली और राजस्थान में पासपोर्ट कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है बिना सरकारी अधिकारियों की मदद के इतने बड़े काम संभव नहीं है। फिलहाल राहुल और उसके साथियों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जरूरत होने पर पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी । इस तरह की पहली बड़ी पकड़ की गई है।
This person used to send money abroad through fake means, used to get huge amount from gangsters, arrested by Rajasthan Police
Jaipur. The main accused, who fraudulently sent many of the most wanted gangsters of the country including Rajasthan abroad, has been arrested. His name is Rahul and he has been caught from Nepal border. Rajasthan's Anti Gangster Task Force has arrested him. After his arrest, there is now a stir in the passport office of Rajasthan. Preliminary information has been received that he used to prepare the passport by taking Rs 2 lakh, no matter which country in the world he had to go to, he used to prepare it for it.
Has sent these gangsters abroad
Dinesh MN, ADG of Anti Gangster Task Force, said that till now Rahul has made fake passports of more than 6 big criminals including rewarded gangster Rohit Godara, Lawrence's nephew Sanjay, Sunil Yadav, Ankit, Sachin to send them abroad. He was living in Sangam Colony of Delhi and used to help big criminals to escape abroad by identifying places in different colonies and collecting documents through fake means.
Used to get passport made with original photo
He used to get original photographs affixed on the documents and get a passport made by applying to the Tatkal Service. Rahul himself had made a fake passport in the name of Pawan and he had almost reached Nepal. Once he had gone to Nepal, it would have taken some time to arrest him and bring him back. But he was arrested from Nepal border itself.
After his arrest, there is now a stir in passport offices in Delhi and Rajasthan. Police officials say that such big work is not possible without the help of government officials. At present, the process of arresting Rahul and his associates has been started. If necessary, passport office officials will also be interrogated. This is the first major arrest of this kind.