वाट्सएप मैसेज: 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी, परिवार के खत्म करने की धमकी देने का मामला सामने आया

 0
वाट्सएप मैसेज: 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी, परिवार के खत्म करने की धमकी देने का मामला सामने आया

वाट्सएप मैसेज: 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी, परिवार के खत्म करने की धमकी देने का मामला सामने आया

बीकानेर के एक व्यक्ति से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती का यह मैसेज उसे वाट्सएप पर मिला। मैसेज करने वाले शख्स ने फिरौती नहीं देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। इस संबंध में जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर नंबर 06 निवासी सिराजुद्दीन पुत्र फैजु खा ने अज्ञात रोहित गैग के आदमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

परिवादी ने बताया कि एक नवंबर को उसके मोबाइन नंबर के वाट्सएप पर मैसेज आया और बीस लाख रुपए देने को कहा। नहीं देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

<meta name="keywords" content="WhatsApp message, ransom demand, Rs 20 lakh, threat, family destruction, Bikaner, Sirajuddin, Faizu Kha, Sector No. 06, Jayanarayan Vyas Colony, case, unknown person, Rohit Gag">

WhatsApp message: Demand for ransom of Rs 20 lakh, case of threat to destroy family comes to light

A case of demanding ransom of Rs 20 lakh from a person from Bikaner has come to light. He received this ransom message on WhatsApp. The person sending the message threatened to destroy the family if the ransom was not paid. In this regard, Sirajuddin son of Faizu Kha, resident of Sector No. 06 of Jayanarayan Vyas Colony, has filed a case against unknown person Rohit Gag.

The complainant said that on November 1, a message came on his mobile number on WhatsApp asking him to pay Rs 20 lakh. Threatened to destroy the family if he did not give. The police registered a case on the report of the complainant and started investigation.