आज प्रदेशभर के सभी निजी अस्पताल रहेंगे बंद

 0
आज प्रदेशभर के सभी निजी अस्पताल रहेंगे बंद

आज प्रदेशभर के सभी निजी अस्पताल रहेंगे बंद

फोर्टिस हॉस्पिटल में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच हुई झड़प का मामला इतना बढ़ गया कि शनिवार को प्रदेशभर के सभी निजी अस्पताल, क्लीनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर बंद रखे जाएंगे। डॉक्टर से मारपीट का विरोध करने उतरी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पहले जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज कराया और देर रात जेएमए में बैठक कर बंद का निर्णय किया। उधर, परिजनों ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर्स ने पहले गलती की और अब इलाज ही नहीं करना चाहते। इसीलिए यह सब किया गया और दबाव बनाकर पेशेंट को रेफर कर दिया जबकि उन्हें डिस्चार्ज टिकट तक नहीं दिए गए। परिजन देर रात में अस्पताल में ही डटे रहे।

परिजनों का आरोप: अस्पताल ने गलती मानी थी, 5 माह से फ्री इलाज कर रहे थे

झुंझुनूं के 36 साल के विनीत के कान में प्राब्लम हुई तो वे फोर्टिस अस्पताल पहुंचे। यहां ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. मोहन कुलहरी ने विनीत को ऑपरेशन कराने की सलाह दी। सामने आया है कि विनीत को अन्य डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के लिए मना किया था, लेकिन डॉ. मोहन ने छोटा सा ऑपरेशन करने की बात कह एडमिट किया। 22 मई को ऑपरेशन हुआ। विनीत की पत्नी अनिता ने बताया कि ऑपरेशन सफल नहीं रहा और पेशेंट की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने 22 मई की ही शाम को डॉक्टर्स से बात की तो उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन पाइप जल्दी हटाने से पेशेंट कोमा में चला गया।

विनीता ने बताया कि डॉ. मोहन अन्य अस्पतालों में भी जाते थे और जल्दबाजी में ऐसा किया। अस्पताल में बात बढ़ी तो प्रशासन ने कहा कि विनीत को आईसीयू में रखा जाएगा और जब तक सही नहीं हो जाते पूरा इलाज फ्री में होगा। अस्पताल ने ऐसा किया भी, लेकिन कुछ ही दिन बाद उनकी देखरेख में कमी करते गए। डॉ. मोहन विनीत को देखते नहीं थे। इसी बात से नाराज परिजन शुक्रवार को डॉ. मोहल के चेंबर में पहुंचे और बात झगड़े तक पहुंच गई। उधर, डॉ. मोहन ने कहा कि विनीत का फ्री इलाज हो रहा है, इस बारे में उन्हें नहीं पता।

Today all private hospitals across the state will remain closed
 
The clash between the doctor and the patient's family at Fortis Hospital escalated so much that all private hospitals, clinics and diagnostic centers across the state will remain closed on Saturday. The Doctors Association, which came out to protest against the assault on the doctor, first registered a case at the Jawahar Circle police station and held a meeting at the JMA late at night and decided on the bandh. On the other hand, the family members said that the doctors of the hospital made a mistake earlier and now they do not want to treat him. That is why all this was done and the patient was referred under pressure while he was not even given a discharge ticket. The family members remained in the hospital late at night.
 
 
 
 
Family's allegation: The hospital had accepted the mistake, they were providing free treatment for 5 months.
 
When 36-year-old Vineet from Jhunjhunu had a problem in his ears, he went to Fortis Hospital. Here ENT specialist Dr. Mohan Kulhari advised Vineet to undergo operation. It has come to light that Vineet was refused operation by other doctors, but Dr. Mohan admitted him saying that he would do a small operation. The operation took place on 22 May. Vineet's wife Anita told that the operation was not successful and the patient's health deteriorated. When the family members spoke to the doctors on the evening of May 22, they said that the patient went into a coma due to early removal of the oxygen pipe.
 
 
 
 
Vineeta told that Dr. Mohan used to visit other hospitals also and did so in a hurry. When the matter escalated in the hospital, the administration said that Vineet will be kept in ICU and till he gets well, the entire treatment will be free. The hospital did so, but after a few days they started reducing their care. Dr. Mohan did not see Vineet. Angered by this, the family reached Dr. Mohal's chamber on Friday and the matter escalated into a fight. On the other hand, Dr. Mohan said that he did not know that Vineet was getting free treatment.