राजस्थान : गलत ब्लड चढ़ाने से हुई सचिन की मौत मामले में अपडेट, सात दिन बाद बहन और ताऊ गुस्से में टंकी पर चढ़े , रखी ये मांग

 0
राजस्थान : गलत ब्लड चढ़ाने से हुई सचिन की मौत मामले में अपडेट, सात दिन बाद बहन और ताऊ गुस्से में टंकी पर चढ़े , रखी ये मांग
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान : गलत ब्लड चढ़ाने से हुई सचिन की मौत मामले में अपडेट, सात दिन बाद बहन और ताऊ गुस्से में टंकी पर चढ़े , रखी ये मांग

दौसा जिले के रायपुरा गांव में रहने वाले युवक सचिन शर्मा की गलत ब्लड चढ़ाने से मौत के मामले ने आज तूल पकड़ा। मृतक सचिन शर्मा की बहन और ताऊ पानी की टंकी पर चढ़ गए। दरअसल, 25 फरवरी को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल हुए सचिन शर्मा की गलत ब्लड चढ़ाने से मौत हुई थी। इस मामले के बाद जब परिजनों ने हंगामा किया तो सरकार ने उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक ना तो मुआवजा मिला है। ना ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई की गई है।

परिवार ने रखी मुआवजे की मांग
इधर मृतक सचिन के परिजनों ने अंतिम संस्कार, तीये की बैठक और अन्य क्रियाएं भी कर्ज लेकर किए हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से पूरी तरह कमजोर मृतक सचिन का परिवार आज न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करता हुआ नजर आया। बसवा तहसील कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर आकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतक सचिन शर्मा की बहन अलका और ताऊ महादेव शर्मा पानी की टंकी पर चढ़ गए और न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान परिजनों ने 50 लख रुपए का आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी की डिमांड रखी।

प्रशासन समझाइश में जुटा
मृतक सचिन शर्मा की बहन और ताऊ के पानी की टंकी पर चढ़ने की घटना से पुलिस को प्रशासन में हड़कम्प मच गया। तत्काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही पानी की टंकी के चारों ओर आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाकर जाल लगवाया फिलहाल पुलिस और प्रशासन मृतक सचिन शर्मा के परिजनों से समझाइश में जुटा हुआ है।

Rajasthan: Sachin's death due to wrong blood transfusion, update in the case, after seven days sister and uncle angrily climbed on the tank, put forward this demand

The case of death of Sachin Sharma, a youth living in Raipura village of Dausa district due to wrong blood transfusion, gained prominence today. The sister and uncle of deceased Sachin Sharma climbed onto the water tank. In fact, on February 25, Sachin Sharma, who was injured in a road accident in Jaipur's Sawai Mansingh Hospital, died due to wrong blood transfusion. When the family members created an uproar after this case, the government had assured to provide appropriate compensation, but even after a week has passed since the incident, no compensation has been received yet. Nor has any strict action been taken against the culprits.

The family demanded compensation
Here, the family members of the deceased Sachin have also performed the last rites, lighting of the lamp and other activities by taking loan. In such a situation, the family of the financially weak deceased Sachin was seen protesting today demanding justice. They came and demonstrated at the water tank built in Basava Tehsil office. During this time, deceased Sachin Sharma's sister Alka and uncle Mahadev Sharma climbed the water tank and started demanding justice. During this, the family members placed a demand for financial compensation of Rs 50 lakh and a government job.

Administration engaged in consultation
The incident of deceased Sachin Sharma's sister and uncle climbing on the water tank created panic in the police administration. Immediately police and administration officials reached the spot. Also, the disaster management team was called and a net was installed around the water tank. Currently, the police and administration are busy in counseling the family members of the deceased Sachin Sharma.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT