भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक लोकसभा प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर में दिया लोकसभा में प्रचंड जीत का मंत्र

 0
भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक लोकसभा प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर में दिया लोकसभा में प्रचंड जीत का मंत्र
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक लोकसभा प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर में दिया लोकसभा में प्रचंड जीत का मंत्र।

बीकानेर लोकसभा चुनाव प्रबंधन व जिला कोर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन आज भाजपा संभाग कार्यालय में देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे बीकानेर लोकसभा प्रभारी व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व अथितियो ने दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम्  गीत के साथ बैठक की शुरुवात की आज की बैठक में प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा देश की दशा 360 डिग्री बदलने वाले हमारे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी ने देश और विदेश में भारत को अलग पहचान दी है

वर्ल्ड बैंक ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की, कहा- भारत ने केवल 6 सालों में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य हासिल किया अगर यह समान्य रूप से चलता तो इसमें कम से कम 47 साल लग जाते खींवसर ने कहा मोदी की गारंटी चुनाव जीतने के लिए तैयार कोई फॉर्मूला नहीं है, मोदी की गारंटी गरीबों का विश्वास है आज देश का हर गरीब व्यक्ति जानता है कि मोदी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा आज देश के हर गरीब व्यक्ति को पता है और आप कार्यकर्ता पार्टी के चार पहिए है और आपके भरोसे आज फिर राष्ट्रीय नेतृत्व ने अर्जुनराम मेघवाल पर चौथी बार भरोसा जताया है और आज आपके सांसद के सामने कांग्रेस का कोई प्रत्याशी चुनाव लडने के तैयार नहीं है।

 केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में इस बार 400 पार सीटो के साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी और नरेंद्र मोदी ने बीकानेर को अनेकों सौगात दी है जिसमे 24 हजार करोड़ की लागत से अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे का लोकार्पण किया बीकानेर के रेलवे स्टेशन का 450 करोड़ की लागत से रि-डेवलपमेंट कार्य होगा हमारे लोकप्रिय सांसद अर्जुनराम मेघवाल सदैव बीकानेर के विकास में भागीदार रहे है और आने वाले चुनाव में हम ज्यादा से ज्यादा मतों से हमारे प्रत्याशी को जीतकर एक बार फिर देश के विकास में भागीदार बनेंगे।

विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, संतोष बावरी, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उप महापौर राजेंद्र पंवार, विस्तारक महेंद्र चौधरी, संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी ने अपने विचार रखे। आज की बैठक में महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, महेश मुंड, श्याम सुंदर पंचारिया, मोहनलाल मेघवाल, गोपाल गहलोत, हनुमान सिंह चावड़ा, बाबूलाल गहलोत, संवाई सिंह तंवर, आनंद सिंह भाटी, जितेंद्र राजवी, गोकुल जोशी, राधा देवी सियाग, कुम्भाराम सिद्ध, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, कौशल शर्मा, जितेंद्र सोलंकी, इंद्रा व्यास, भारती अरोड़ा, देवीलाल मेघवाल, शिवरतन अग्रवाल, अविनाश जोशी, अनिल शुक्ला, अशोक प्रजापत, हनुमान वैद, गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर रांका, कैलाश बापेउ, पवन महनोत, गोपाल अग्रवाल, कोजूराम सारस्वत, जतिन सहल, शिव स्वामी, आसकरण भट्टड, जेपी व्यास, रामनिवास कस्वा, शिव प्रजापत, अशोक मीणा, विनोद गिरी गुसाई, राजाराम सीगड़, भंवरलाल जांगिड़, उपस्थित रहे।

In the meeting of BJP Lok Sabha election management, Lok Sabha in-charge Gajendra Singh gave the mantra of landslide victory in Lok Sabha.

The meeting of Bikaner Lok Sabha Election Management and District Core Committee officials was organized today in the BJP divisional office under the chairmanship of Rural District President Jalam Singh Bhati and City District President Vijay Acharya, in which Bikaner Lok Sabha in-charge and Medical Minister Gajendra Singh Khinvsar was present as the main speaker. Before the meeting, the guests started the meeting by lighting the lamp and singing Vande Mataram. In today's meeting, in-charge Gajendra Singh Shekhawat said in his address that our popular leader Narendra Modi, who changed the condition of the country 360 degrees, has distinguished India in the country and abroad. have identified


World Bank praised Modi government, said- India achieved the target of financial inclusion in just 6 years. If it had gone normally, it would have taken at least 47 years. Khinvsar said, Modi's guarantee is ready to win the elections. There is no formula, Modi's guarantee is the trust of the poor. Today every poor person of the country knows that Modi will not step back from his duty. Today every poor person of the country knows this and you are the four wheels of the Karyakarta Party and trust you again today. The national leadership has expressed confidence in Arjun Ram Meghwal for the fourth time and today no Congress candidate is ready to contest against your MP.


Cabinet Minister Sumit Godara in his address said that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, this time BJP will register victory in the Lok Sabha elections with more than 400 seats and Narendra Modi has given many gifts to Bikaner, including Amritsar-Jamnagar Express at a cost of Rs 24 thousand crores. Highway inaugurated, Bikaner railway station will be re-developed at a cost of Rs 450 crore. Our popular MP Arjunram Meghwal has always been a participant in the development of Bikaner and in the coming elections, we will once again win our candidate with maximum votes. Will become partners in the development of the country.


MLA Siddhi Kumari, Jethanand Vyas, Tarachand Saraswat, former MLA Biharilal Vishnoi, Santosh Bawri, Mayor Sushila Kanwar Rajpurohit, Deputy Mayor Rajendra Panwar, Extension Officer Mahendra Chaudhary, Convenor Satyaprakash Acharya, Mumtaz Ali Bhati expressed their views. In today's meeting, General Secretary Mohan Surana, Naresh Nayak, Shyam Sundar Chaudhary, Mahesh Mund, Shyam Sundar Panchariya, Mohanlal Meghwal, Gopal Gehlot, Hanuman Singh Chavda, Babulal Gehlot, Sanwai Singh Tanwar, Anand Singh Bhati, Jitendra Rajvi, Gokul Joshi, Radha Devi Siyag, Kumbharam Siddh, Manish Soni, Sangilal Gehlot, Kaushal Sharma, Jitendra Solanki, Indra Vyas, Bharti Arora, Devi Lal Meghwal, Shivratan Agarwal, Avinash Joshi, Anil Shukla, Ashok Prajapat, Hanuman Vaid, Guman Singh Rajpurohit, Mahavir Ranka, Kailash Bapeu, Pawan Mahnot, Gopal Agarwal, Kojuram Saraswat, Jatin Sahal, Shiv Swami, Askaran Bhatt, JP Vyas, Ramniwas Kaswa, Shiv Prajapat, Ashok Meena, Vinod Giri Gusai, Rajaram Seegad, Bhanwarlal Jangid were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT