बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी, चार लाख रुपए ऐंठे, दो महिला सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

 0
बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी, चार लाख रुपए ऐंठे, दो महिला सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी, चार लाख रुपए ऐंठे, दो महिला सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

बीकानेर। धोखाधड़ी कर चार लाख रुपए हड़पने व बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला करणीनगर निवासी जयसिंह यादव ने दो महिलाओं सहित चार जनों के खिलाफ दर्ज करवाया है।

 पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि गंगाशहर निवासी निलेश सेवग, बीकानेर निवासी क्रितिका चौधरी, जयपुर निवासी शारदा चौधरी व भीमसाना जिला चूरू निवासी दिनेश चौधरी ने षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी कर उससे चार लाख रुपए ले लिये व झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Threatened to implicate in rape case, extorted four lakh rupees, case registered against four including two women

Bikaner. A case of cheating and embezzling four lakh rupees and threatening to implicate him in a false case of rape has been registered in Jai Narayan Vyas Colony police station. This case has been registered by Karni Nagar resident Jaisingh Yadav against four people including two women.

According to the police, the complainant has alleged that Nilesh Sevag, resident of Gangashahar, Kritika Choudhary, resident of Bikaner, Sharda Choudhary, resident of Jaipur and Dinesh Choudhary, resident of Bhimsana district, Churu, conspired and cheated her and took Rs 4 lakh from her and threatened to implicate her in a false rape case. . Based on the report of the complainant, the police registered a case against the accused and started investigation.