बीकानेर में 'वस्त्रदान महादान' कार्यक्रम से बच्चों को सहायता पहुंचाने का समर्थन, संभागीय आयुक्त ने किया समर्थन

 0
बीकानेर में 'वस्त्रदान महादान' कार्यक्रम से बच्चों को सहायता पहुंचाने का समर्थन, संभागीय आयुक्त ने किया समर्थन

 

बीकानेर में 'वस्त्रदान महादान' कार्यक्रम से बच्चों को सहायता पहुंचाने का समर्थन, संभागीय आयुक्त ने किया समर्थन

बीकानेर में 21 दिसंबर 2023 को आयोजित किए गए "वस्त्रदान महादान" कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया जी ने समाजिक सरोकार की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए इस प्रयास को समर्थन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों में श्री ओम प्रकाश कपूर, दिलीप कुमार गुप्ता, जगदीश कुमार, अर्चना गोयल (मानवाधिकार परिषद की प्रदेश अध्यक्ष), उषा गुप्ता, विजय कपूर, उमेश कुमार मोदी, राजेंद्र जोशी उपस्थित थे।

इस अद्भुत पहल "वस्त्रदान महादान" के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को सहायता पहुंचाने का प्रयास किया गया है। संभागीय आयुक्त ने उपस्थित लोगों से इस पहल में अपने कपड़े दान करने की अपील की है। कई स्थानों पर वस्त्र दान के लिए संपर्क किया जा सकता है,

जैसे:

1. संतोषी वस्त्र भण्डार, 5-सी-41 जे.एन.वी. कॉलोनी, बीकानेर (राज) - मो. 7611000558
2. लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार - मो. 9024540404
3. मोदी ऑप्टिशियनस, जोया मार्केट, जे. एन. वी. कॉलोनी, बीकानेर (राज)
4. दिलीप कुमार गुप्ता, पुरानी गिन्नाणी राम हाउस, बीकानेर

यह पहल समाज में सहायता और समृद्धि की दिशा में एक सराहनीय कदम है और इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।

Support for providing help to children through 'Vastradan Mahadan' program in Bikaner, Divisional Commissioner supported

During the "Vastradan Mahadan" program organized on 21 December 2023 in Bikaner, Divisional Commissioner Urmila Rajoria ji supported this effort while discharging the responsibility of social concern. Among the people present in the program were Shri Om Prakash Kapoor, Dilip Kumar Gupta, Jagdish Kumar, Archana Goyal (State President of Human Rights Council), Usha Gupta, Vijay Kapoor, Umesh Kumar Modi, Rajendra Joshi.

An effort has been made to provide assistance to needy children through this wonderful initiative “Vastradan Mahadaan”. The Divisional Commissioner has appealed to the people present to donate their clothes in this initiative. Several locations can be contacted for clothing donations, such as:

1. Santoshi Clothing Store, 5-C-41 J.N.V. Colony, Bikaner (Raj) - Mohd. 7611000558
2. Lakshmi Sweets Store - Mohd. 9024540404
3. Modi Opticians, Zoya Market, J. N. V. Colony, Bikaner (Raj)
4. Dilip Kumar Gupta, Old Ginnani Ram House, Bikaner

This initiative is a commendable step towards help and prosperity in the society and everyone's cooperation is necessary in this.