चुनावी रंजिश को लेकर स्कॉर्पियो पर धारदार हथियारों से हमला, भागकर बचाई जान

 0
चुनावी रंजिश को लेकर स्कॉर्पियो पर धारदार हथियारों से हमला, भागकर बचाई जान

 

चुनावी रंजिश को लेकर स्कॉर्पियो पर धारदार हथियारों से हमला, भागकर बचाई जान

विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बावजूद भी चुनावी अदावतों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सबसे अधिक चुनावी झगड़े बाड़ी (धौलपुर) विधानसभा क्षेत्र में देखे जा रहे हैं। ताजा मामला बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बसेड़ी सड़क मार्ग पर देखने को मिला है। शादी का सामान खरीदने जा रहे स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों पर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर किया है। 

आरोपियों द्वारा किए गए हमले में हताहत तो कोई नहीं हुआ है। लेकिन गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। गाड़ी में सवार लोगों ने भाग कर जान को बचाया है।

सोनू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी खुले का पुरा ने बताया, बुधवार को वह अपने परिजनों समेत स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर बाड़ी शहर में शादी के सामान की खरीदारी करने जा रहा था। लेकिन बसेड़ी सड़क मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक आरोपी पहले से ही हथियारों से लैस होकर घात लगाए बैठे थे। सुनियोजित तरीके से आरोपियों ने लामबंद होकर फायरिंग के साथ गाड़ी पर पथराव कर दिया। पीड़ित का कहना है 

कि आरोपियों द्वारा किए गए हमले से भाग कर एवं छिपकर जान बचाई। आरोपियों द्वारा गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई है। गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर दी है। एडिशनल एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, मुकदमा दर्ज कर लिया है। चुनावी रंजिश का मामला है, या कोई अन्य प्रकरण है, इसकी जांच की जा रही है।


बाड़ी विधानसभा में देखी जा रही वर्चस्व की लड़ाई
विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बावजूद भी बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वजूद एवं वर्चस्व की लड़ाई देखी जा रही है। भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा एवं बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर के समर्थकों के मध्य 25 नवंबर से ही झगड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दिन 25 नवंबर को भी खुले का पुरा गांव में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में झगड़ा हुआ था। मतदान केंद्र के बाहर जमकर तोड़फोड़ की गई थी एवं प्रशासन के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद झगड़े दूसरा मामला अब्दुलपुर गांव में देखा गया।

तीसरी वारदात पंजीपुरा गांव में देखी गई। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक लाठी डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए और जमकर हुई लाठी भाटा जंग एवं फायरिंग में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। चौथी घटना बुधवार को बसेड़ी सड़क मार्ग पर देखी गई। चुनावी अदावत को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया।

Scorpio attacked with sharp weapons due to election rivalry, saved life by running away

Even after the assembly elections are over, the cases of electoral enmity are not showing any signs of stopping. Most of the election fights are being seen in Bari (Dholpur) assembly constituency. The latest case has been seen on Baseri road of Bari Sadar police station area. Three people riding a Scorpio, who were going to buy wedding items, were attacked by more than half a dozen accused armed with weapons.

There has been no casualty in the attack by the accused. But the car has been completely damaged. The people in the car saved their lives by running away.

Sonu's son Rajendra Singh, resident of Khule Ka Pura, said that on Wednesday he along with his family members were going to Bari city to shop for wedding items in a Scorpio car. But more than half a dozen accused were already armed with weapons and waiting in ambush on the Baseri road. In a well-planned manner, the accused rallied together and started firing and pelting stones at the vehicle. the victim says

That he saved his life by running away and hiding from the attack by the accused. The vehicle has been severely vandalized by the accused. The glass of the car has been damaged. The attackers fled from the spot after threatening to kill. The victim has submitted a report against the named accused at Sadar Police Station. Additional SP Devendra Pratap Singh said, a case has been registered. Is it a case of election rivalry or any other incident, it is being investigated.


Battle for supremacy being seen in Bari Assembly
Even after the assembly elections are over, the biggest fight for existence and supremacy is being seen in Bari assembly constituency. Cases of fights have been continuously coming to light since November 25 between the supporters of BJP candidate Girraj Singh Malinga and Bahujan Samaj Party candidate Jaswant Singh Gurjar. On November 25, the day of assembly elections, there was a fight between supporters of both the candidates in Khule Ka Pura village. There was massive vandalism outside the polling station and administration employees were beaten up. After this, the second incident of fighting was seen in Abdulpur village.

The third incident was seen in Panjipura village. Supporters of both the candidates, armed with sticks, came face to face and more than half a dozen people were injured in the fierce battle with sticks and firing. The fourth incident was seen on Baseri road on Wednesday. Due to electoral rivalry, people from one party attacked people from the other party.