राजस्थान: आरक्षण की मांग में जाट समाज ने दी चेतावनी, 17 जनवरी से ट्रेनों की रफ्तार पर ठेस

 0
राजस्थान: आरक्षण की मांग में जाट समाज ने दी चेतावनी, 17 जनवरी से ट्रेनों की रफ्तार पर ठेस
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान: आरक्षण की मांग में जाट समाज ने दी चेतावनी, 17 जनवरी से ट्रेनों की रफ्तार पर ठेस

राजस्थान के आंदोलन से गहरा नाता बना हुआ है, चाहे वह खेजड़ी को बचाने के लिए हो या फिर गुर्जर समाज द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर। हर आंदोलन ने राजस्थान का नाम पूरे देश में ऊँचा किया है, और अब एक बार फिर यहाँ 17 जनवरी से ट्रेनों की रफ्तार ठेस पा सकती है।

केंद्र में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर और धौलपुर इलाके का जाट समाज आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दे चुका है। उन्होंने कहा है कि यदि उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई, तो 17 जनवरी से मुंबई और दिल्ली रेल मार्ग के पास जयचौली गांव में महापड़ाव शुरू किया जाएगा। हालांकि अभी तक पड़ाव शुरू नहीं हुआ है, लेकिन गांव में टेंट और अन्य कामों के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

समाज के लोग कहते हैं कि इन दोनों जिलों के जाट समाज ने 9 सालों से सरकार को आरक्षण की मांग की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। राजस्थान के अन्य जाट समाज को आरक्षण मिल चुका है, लेकिन इन दोनों जिलों के जाट समाज को आज भी केंद्र में आरक्षण नहीं मिला है।

दरअसल, इन दोनों जिलों के जाट समाज का आरक्षण राजस्थान में भी 2014 में तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार के समय समाप्त कर दिया गया था, लेकिन 2017 में ओबीसी कमिशन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण दिया गया। हालांकि आज तक इन्हें केंद्र में आरक्षण नहीं मिला है। अब इन लोगों का कहना है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है तो 17 जनवरी से चक्का जाम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे यदि कोई भी नुकसान होता है, तो पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Rajasthan: Jat community gave warning in demand of reservation, speed of trains will be affected from January 17

There is a deep connection with the movement of Rajasthan, whether it is to save Khejri or the demand of reservation by the Gurjar community. Every movement has raised the name of Rajasthan in the entire country, and now once again the speed of trains may be affected here from January 17.

The Jat community of Bharatpur and Dholpur area has warned of starting a movement demanding reservation for the OBC category at the Centre. They have said that if their demands are not heard, then a Mahapadav will be started from January 17 at Jaicholi village near the Mumbai and Delhi rail route. Although the encampment has not started yet, preparations for tents and other works have been started in the village.

People of the society say that the Jat community of these two districts has been demanding reservation from the government for 9 years, but no hearing has taken place till now. Other Jat communities of Rajasthan have got reservation, but the Jat community of these two districts have still not got reservation at the Centre.

Actually, the reservation of Jat community of these two districts was abolished in Rajasthan also in 2014 during the time of the then Vasundhara Raje government, but in 2017, reservation was given on the basis of the survey report of the OBC Commission. However, till date they have not got reservation in the Centre. Now these people say that if they are not heard then Chakka Jam will be started from January 17, due to which if any loss occurs, the entire responsibility will be on the government.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT