राजस्थान: मतदान के दौरान 72 वर्षीय नागरिक की हार्ट अटैक से मौत

 0
राजस्थान: मतदान के दौरान 72 वर्षीय नागरिक की हार्ट अटैक से मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
ये भी पढ़ें -

राजस्थान: मतदान के दौरान 72 वर्षीय नागरिक की हार्ट अटैक से मौत

बीकानेर,मतदान करने गए उपनगर गंगाशहर निवासी की मृत्यु हो गई. घटना मतदान दिवस पर 12 बजकर 50 मिनट पर जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र के झझू गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायां भाग के बूथ नंबर 175 में हुई. जहां वोट करने से ठीक पहले 72 वर्षीय संतोष चंद सेठिया को हार्ट अटैक आ गया.
 
उन्हें कोलायत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. झझू मूल के संतोष चंद वर्तमान में गंगाशहर की शिवा बस्ती एरिया में निवास करते थे. उनका वोट झझू में ही लगता है, इसलिए वे झझू गए हुए थे. परिजनों के अनुसार संतोष चंद ने स्याही लगवा ली थी, बस जैसे ही वोट का बटन दबाने के लिए बढ़े, उन्हें हार्ट अटैक आ गया.


Rajasthan: 72 year old citizen dies of heart attack during voting
 
A resident of Gangashahar suburb, Bikaner, who had gone to vote, died. The incident took place at 12.50 am on the polling day in booth number 175 of the Government Higher Secondary School, left wing, of Jhajhu village of Kolayat assembly constituency of the district. Where just before voting, 72 year old Santosh Chand Sethia suffered a heart attack.
 
He was taken to Kolayat Hospital, where doctors declared him dead. Santosh Chand, native of Jhajhu, currently resided in Shiva Basti area of Gangashahar. His vote is cast in Jhajhu only, hence he had gone to Jhajhu. According to family members, Santosh Chand had got the ink applied, but as soon as he went to press the vote button, he had a heart attack.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT