राजस्थान को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की नए विधायकों संग बैठक

 0
राजस्थान को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की नए विधायकों संग बैठक
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान को आज मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की नए विधायकों संग बैठक

राजस्थान में प्रचंड जीत के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपना नेता चुन सकते हैं। पार्टी के नेता के अनुसार राजनाथ सिंह को राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, इसके साथ विनोद तावड़े और सरोज पांडे भी राजस्थान पहुंच रहे हैं। आज शाम 4 बजे पार्टी के विधायकों से मुलाकात करेंगे

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक भंजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के विधायक दल की बैठक आज शाम 4 बजे पार्टी के कार्यालय में होगी। सभी नए विधायकों का रजिस्ट्रेशन दोपहर 1.30 बजे से होगा।

भाजपा राजस्थान में पिछले हफ्ते वापस सत्ता में आई है। पार्टी ने यहां 199 सीटों में से 115 सीटों पर चुनाव में जीत दर्ज की है। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव हुआ था जबकि 3 दिसंबर को मतगणना हुई थी।

दो बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे जिन्होंने प्रदेश में चुनाव प्रचार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, उन्हें पार्टी में मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पिछले दो दशकों से 70 वर्षीय वसुंधरा राजे राजस्थान में भाजपा का चेहरा रही हैं, वह पांच बार की संसद सदस्य हैं।

इसके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत भी प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की दावेदार हैं। वह भाजपा का राजपूत चेहरा हैं, उन्होंने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मात दी है। शेखावत को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का करीबी माना जाता है, उन्हें शीर्ष नेतृत्व का भी करीबी माना जाता है। गहलोत ने आरोप लगाया था कि शेखावत वह क्रेडिट कॉर्पोरेशन घोटाले में शामिल हैं और वह 2020 में कांग्रेस की सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे।

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री की रेस में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल हैं। वह दो बार के संसद सदस्य हैं, इसके अलावा सीपी जोशी को भी सीएम पद की रेस में माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, ओम प्रकाश माथुर को भी इस रेस में माना जा रहा है। जिन तीन सांसदों ने इस्तीफा दिया है उसमे बाबा बालकनाथ, दिया कुमारी और किरोड़ीमल मीणा भी इस रेस में शामिल हैं।

Rajasthan may get a new Chief Minister today, BJP's top leadership will meet with new MLAs

After the massive victory in Rajasthan, Bharatiya Janata Party MLAs can choose their leader today. According to the party leader, Rajnath Singh has been appointed observer of Rajasthan, along with him Vinod Tawde and Saroj Pandey are also reaching Rajasthan. Will meet party MLAs today at 4 pm

Newly elected BJP MLA Bhanjanlal Sharma said that the BJP legislature party meeting will be held today at 4 pm in the party office. Registration of all new MLAs will start from 1.30 pm.

BJP came back to power in Rajasthan last week. The party has won 115 out of 199 seats in the elections. Elections were held in Rajasthan on 25 November while counting of votes took place on 3 December.

Vasundhara Raje, who has been the Chief Minister of the state twice, who had actively participated in the election campaign in the state, is being considered a strong contender for the post of Chief Minister in the party. Vasundhara Raje, 70, has been the face of the BJP in Rajasthan for the last two decades and is a five-time Member of Parliament.

Apart from this, Gajendra Singh Shekhawat is also a contender for the post of Chief Minister in the state. He is the Rajput face of BJP, he has defeated Vaibhav Gehlot, son of Ashok Gehlot. Shekhawat is considered close to Rashtriya Swayamsevak Sangh, he is also considered close to the top leadership. Gehlot had alleged that Shekhawat was involved in the Credit Corporation scam and was trying to topple the Congress government in 2020.

Union Law Minister Arjun Ram Meghwal is also in the race for the next Chief Minister of Rajasthan. He is a two-time Member of Parliament, apart from this, CP Joshi is also being considered in the race for the post of CM. Union Minister Ashwini Vaishnav, National General Secretary of the party Sunil Bansal, Lok Sabha Speaker Om Birla, Om Prakash Mathur are also being considered in this race. The three MPs who have resigned include Baba Balaknath, Diya Kumari and Kirori Mal Meena.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT