प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर में हुआ आगामन: तैयारियां हुईं पूरी, शाम 4 बजे होगा रोड शो

 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर में हुआ आगामन: तैयारियां हुईं पूरी, शाम 4 बजे होगा रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर में हुआ आगामन: तैयारियां हुईं पूरी, शाम 4 बजे होगा रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर में है। वे यहाँ शाम 4 बजे जूनागढ़ फोर्ट से रोड शो करेंगे। इसकी विशेष प्रोटोकॉल के तहत तैयारियां की गई है। यह रोड शो सादुल सिंह सर्किल, मुख्य डाकघर से होते हुए ओवर ब्रिज, जस्सूसर गेट, गोकुल सर्किल पहुंचेगा।

 शो साढ़े तीन किलोमीटर का होगा। इस दौरान 7 जगहों पर बनेंगे मंच। राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे प्रस्तुत। इसके लिए बीकानेर में लगी धारा 144 तथा बीकानेर शहर को नो फ्लाई ज़ोन बनाया गया है। यहां तक कि ड्रॉन कैमरे भी अनुमत नहीं है। इसके अलावा युवी, हॉट एयर बैलून उड़ाने पर भी रोक है।

1200 जवान सुरक्षा में तैनात किए है। 7 घन्टों तक डायवर्ट रहेंगे कई रूट। पीएम मोदी के बीकानेर पहुंचने पर बीजेपी प्रत्याशी जेठानंद व्यास पश्चिम , सिद्धि कुमारी पूर्व से, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया।

 

Prime Minister Narendra Modi arrives in Bikaner: Preparations completed, road show to be held at 4 pm


Prime Minister Narendra Modi is in Bikaner today. He will hold a road show from Junagadh Fort here at 4 pm. Preparations have been made under its special protocol. This road show will reach Sadul Singh Circle, Main Post Office, Over Bridge, Jassusar Gate, Gokul Circle.

The show will be of three and a half kilometers. During this period, stages will be built at 7 places. Rajasthani cultural programs will be presented. For this, Section 144 has been imposed in Bikaner and Bikaner city has been made a no fly zone. Even drone cameras are not allowed. Apart from this, there is also a ban on UV and hot air balloon flying.

1200 soldiers have been deployed for security. Many routes will remain diverted for 7 hours. On reaching Bikaner, PM Modi was welcomed by BJP candidate Jethanand Vyas West, Siddhi Kumari East, Deputy Mayor Rajendra Panwar and other leaders.