कत्ल...डॉक्टर और बाबा बाघेश्वर: कथा सुनने से पहले किया मर्डर, लौटकर लाश लगाई ठिकाने

 0
कत्ल...डॉक्टर और बाबा बाघेश्वर: कथा सुनने से पहले किया मर्डर, लौटकर लाश लगाई ठिकाने

कत्ल...डॉक्टर और बाबा बाघेश्वर: कथा सुनने से पहले किया मर्डर, लौटकर लाश लगाई ठिकाने

राजस्थान के बांरा जिले से खबर है। एक फर्जी डॉक्टर ने खांसी जुकाम से परेशान मरीज को ऐसा इंजेक्शन दिया कि मरीज ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इंजेक्शन देने के कुछ देर बार शरीर ने हरकत करना बंद कर दिया तो डॉक्टर के पसीने छूट गए। उसने शव को एक कमरे में बंद किया और बाहर से लॉक लगकार जिले में चल रही बाबा बागेश्वर धाम की कथा में चला गया। उसे लगा वहां से बचने का कोई आइडिया मिल जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आखिर उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनने आया था वो

दरअसल, पिछले दिनों राजस्थान के सीकर, बांरा और कुछ जिलों में बाबा बाधेश्वर धाम यानि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथाएं चल रही थीं। ऐसी ही एक कथा का आयोजन बांरा जिले में भी किया गया था। इस कथा में बूंदी जिले के इंद्रप्रस्थ थाना इलाके में रहने वाला फर्जी डॉक्टर हरिओम सैनी भी कथा सुनने आया था। दरअसल हरिओम के पास उसके क्लीनिक के नजदीक ही रहने वाला ओम प्रकाश गुर्जर इलाज के लिए आया था। उसे खांसी जुकाम की समस्या थी।

लाश क्लिनिक में बंद कर बाबा के दर्शन करने पहुंचा

इलाज के लिए आने के बाद हरिओम ने ओम प्रकाश का इलाज करना शुरू किया। उससे कहा कि तबियत ज्यादा बिगड़ सकती है, इस कारण इंजेक्शन लगाना होगा। लेकिन हरिओम ने ओम प्रकाश को गलत इंजेक्शन लगा दिया और उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। हरिओम को इसका पता चला तो उसने लाश को अपने क्लीनिक में लॉक कर दिया। फिर अपनी कार उठाई और कार से बांरा जिले में चल रही बाबा बागेश्वर शाम की कथा सुनने पहुंच गया।

कथा सुनने के बाद लाश को लगाया ठिकाने

वहां से कथा सुनकर लौटा और अपने दोस्त को फोन कर क्लीनिक बुलाया। उसकी मदद से ओम प्रकाश की लाश को अपनी कार में रखा और कुछ किलोमीटर दूरी पर एक सुनसान खेत में फेंक दिया। उसका फोन भी उसकी लाश के पास रख आए, उन्हें लगा बच जाएंगे। लेकिन पुलिस जांच करती करती आखिर हरिओम तक पहुंच ही गई और उसे अरेस्ट कर लिया।

Murder...Doctor and Baba Bageshwar: Murdered before listening to the story, returned and disposed of the dead body.

There is news from Bandra district of Rajasthan. A fake doctor gave such an injection to a patient suffering from cough and cold that the patient died in the hospital itself. After some time of giving the injection, the body stopped moving and the doctor lost his temper. He locked the body in a room and locked it from outside and went to the Baba Bageshwar Dham Katha going on in the district. He thought he would get an idea to escape from there, but it did not happen. Finally the police arrested him. The matter is of Bundi district of Rajasthan.

He had come to listen to the story of Pandit Dhirendra Shastri.

Actually, recently the stories of Baba Badheshwar Dham i.e. Pandit Dhirendra Shastri were going on in Sikar, Bandra and some districts of Rajasthan. A similar Katha was also organized in Bandra district. In this story, fake doctor Hariom Saini, living in Indraprastha police station area of Bundi district, also came to listen to the story. Actually, Om Prakash Gurjar, who lives near his clinic, came to Hariom for treatment. He was suffering from cough and cold.

The dead body was kept in the clinic and taken to Baba's darshan.

After coming for treatment, Hariom started treating Om Prakash. Told him that his health could worsen and hence injections would have to be given. But Hariom gave wrong injection to Om Prakash and he died in the hospital. When Hariom came to know about this, he locked the dead body in his clinic. Then he picked up his car and went to Bandra district to listen to the story of Baba Bageshwar Sham.

After listening to the story, the dead body was disposed of.

After listening to the story, he returned and called his friend to the clinic. With his help, he kept Om Prakash's body in his car and threw it in a deserted field a few kilometers away. They also kept his phone near his dead body, thinking they would be saved. But while investigating, the police finally reached Hariom and arrested him.