सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कंक्रीट डामर को हटाने का आंदोलन: ग्रामीणों ने ठेकेदार और निर्माण में अनियमितता के खिलाफ उठाई आवाज 

 0
सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कंक्रीट डामर को हटाने का आंदोलन: ग्रामीणों ने ठेकेदार और निर्माण में अनियमितता के खिलाफ उठाई आवाज 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कंक्रीट डामर को हटाने का आंदोलन: ग्रामीणों ने ठेकेदार और निर्माण में अनियमितता के खिलाफ उठाई आवाज 

ग्राम बिंझरवाली से मुसलकी सड़क निर्माण कार्य वर्तमान में प्रक्रियाधिन है इस कार्य का जैन साहब और ए ई एन साहब और ठेकेदार की उपस्थिति में ग्रामीणों द्वारा सड़क पर लगी हुई गुणवत्ताहीन कंक्रीट डामर को हाथ से हटाकर बताया है 

और ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण कार्य में भारी अनियमित पाई गई है जिसके कारण आज ही सड़क जगह-जगह टूटी हुई है और इस डामर कंक्रीट को ग्रामीणों ने कई जगह से हाथ से उखाड़ कर बताया है तथा सड़क निर्माण करने वाला ठेकेदार भी मौके पर साथ में ही था ग्रामीणों  ने बताया कि इस सड़क पर स्वीकृत माल पूरा नहीं लगाया गया है 

जिसके कारण सड़क की यह हालत है ग्रामीणों में भारी रोष है अगर सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं पाई जाती है तो इस कार्य को ग्रामीणों द्वारा बंद करवा दिया गया है उपस्थित ग्रामीणों में मुसलकी, बिंझर वाली से हरिराम जाट,युवा नेता भरत नायक, मुनीराम जैपाल, उदाराम, आदि ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

Movement to remove low quality concrete asphalt in road construction work: Villagers raised voice against contractor and irregularities in construction

The construction work of Musalki road from village Binjharwali is currently under process. This work has been done by the villagers in the presence of Jain Saheb and AEN Saheb and the contractor by manually removing the low quality concrete asphalt laid on the road.

And the villagers said that huge irregularities have been found in the construction work of this road, due to which the road is broken at many places and this asphalt concrete has been uprooted by hand from many places by the villagers and the contractor constructing the road has also said that The villagers who were present at the spot told that the approved material has not been fully installed on this road.

Due to which the road is in this condition, there is a lot of anger among the villagers. If quality is not found in the construction work of the road, then this work is stopped by the villagers. Among the villagers present, Hariram Jat from Musalki, Binjharwali, youth leader Bharat Nayak, Muniram Jaipal, Udaram, etc. villagers were present on the spot.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT