बीकानेर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने त्वरित प्राथमिक उपचार किया

 0
बीकानेर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने त्वरित प्राथमिक उपचार किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने त्वरित प्राथमिक उपचार किया

बीकानेर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद पर तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया।लेकिन इससे पहले युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाता वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर हाथ से माचिस छीन ली। 

आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। युवक की पहचान रवि कुमार पुत्र नवरत्न वाल्मीकि निवासी मोमासर के रूप में हुई है। रवि का अपनी पत्नी से मन मुटाव चल रहा है। उसके पांच बच्चे है। उसकी पत्नी नगर निगम मे सफाईकर्मी की नौकरी करती है। रवि पत्नी पर शक करता है। पहले उसकी पत्नी बीकानेर में उसके साथ ही रहती थी।


 बाद में वह उसे गांव ले गया, जहां से वह रोजाना आवागमन करती थी। वह दिन में उसकी लोकेशन का पता करता रहता है। उसकी पत्नी की बहनें यहां रहती है। कभी-कभार वह उनके पास चली जाती। इसे लेकर भी वह झगड़ा करता।रवि ने बुधवार को जमादार को फोन कर पत्नी के बारे में पूछा, तब पता चला कि वह ड्यूटी खत्म करके चली गई है। 

बाद में रवि ने अपनी पत्नी को फोन किया, तो उसने कहां कि वह पीबीएम अस्पताल है। तब वह वहां गया, लेकिन वहां नहीं मिली। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। सदर थाना पुलिस ने बाद में उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिहा कर दिया गया।

Bikaner: Attempt to commit suicide by pouring petrol in front of the Superintendent of Police office, police provided quick first aid.

Bikaner. There was a stir in front of the Superintendent of Police office when a young man tried to commit suicide by sprinkling oil on himself. But before the young man poured petrol on himself and set himself on fire, the police personnel present there caught him and snatched the matchbox from his hand.

The young man who attempted suicide was immediately taken to PBM Hospital. The youth has been identified as Ravi Kumar, son of Navratna Valmiki, resident of Momasar. Ravi is having a rift with his wife. He has five children. His wife works as a sweeper in the Municipal Corporation. Ravi doubts his wife. Earlier his wife lived with him in Bikaner.


  Later he took her to the village, from where she commuted daily. He keeps tracking her location during the day. His wife's sisters live here. Sometimes she would go to him. He would quarrel over this also. Ravi called the Jamadar on Wednesday and asked about his wife, then came to know that she had left after finishing her duty.

Later when Ravi called his wife, she said that he was at PBM Hospital. Then he went there, but did not find her there. There was a fight between the two regarding this matter. Sadar police station later produced him in the court, from where he was released.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT