युवा नेता के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगो से पैसे व महिलाओं के नम्बर मांगे जा रहे है,क्या है मामला पढ़े

 0
युवा नेता के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगो से पैसे व महिलाओं के नम्बर मांगे जा रहे है,क्या है मामला पढ़े
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

युवा नेता के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगो से पैसे व महिलाओं के नम्बर मांगे जा रहे है,क्या है मामला पढ़े

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत के नाम से लोगो से पैसे मांगने और महिलाओं से मोबाइल नम्बर मागे जा रहे है।नेता जी ने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को मेल कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शेखावत ने अपनी मेल में लिखा है की कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे नाम इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर कई लोगों को मैसेज करके या तो पैसे मांग रहा है या अश्लील मैसेज कर रहा है।


शेखावत ने कहा की पूर्व में भी मेरे नाम से कई फर्जी फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर इसी तरह के गलत मैसेज या पोस्ट डाली गई। महिलाओं और लड़कियों को मैसेज कर उनसे मोबाइल नम्बर मांगे जा रहे है।शेखावत ने बताया की मेरी प्रतिष्ठा को क्षति पहुचाने के लिए कुछ फेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे है। शेखावत ने अपनी शिकायत पुलिस कर दी है।

People are being asked for money and women's numbers by creating fake accounts on social media in the name of youth leaders, read what is the matter.

Bikaner. In the name of Bharatiya Janata Party youth leader Surendra Singh Shekhawat, people are being asked for money and women are being asked for mobile numbers. The leader has mailed to the Superintendent of Police in this regard demanding legal action. Shekhawat has written in his mail that some unknown person has created an Instagram account in my name and is messaging many people either asking for money or sending obscene messages.

Shekhawat said that in the past too, many fake accounts in my name were created and similar wrong messages or posts were posted on Facebook, WhatsApp and Instagram. Women and girls are being sent messages asking for their mobile numbers. Shekhawat said that some fake videos are also being circulated on social media to damage my reputation. Shekhawat has lodged his complaint with the police.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT