नकाबपोश बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर मोबाइल और महिला से पर्स छीन भागे,पुलिस जुटी जांच में

 0
नकाबपोश बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर मोबाइल और महिला से पर्स छीन भागे,पुलिस जुटी जांच में

नकाबपोश बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर मोबाइल और महिला से पर्स छीन भागे,पुलिस जुटी जांच में


बीकानेर। शहर में छीना-झपटी की वारदातें थम नहीं रही है। आए दिन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश राहगीरों से मोबाइल, पर्स आदि झपटा मारकर ले जाते है। जेएनवीसी थाना इलाके बाद बदमाशों ने नयाशहर व गंगाशहर थाना क्षेत्र में ऐसी वारदातों को करना शुरू कर दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने दो राहगीरों से मोबाइल व एक महिला से पर्स छीनने की वारदात की है।

पीड़ितों ने थाने में इसकी शिकायत भी दी लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आए है। दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में तीन अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे राकेश भारती अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान कोई फोन आने पर राकेश ने जैसे ही मोबाइल जेब से निकालकर कान पर लगाया, पीछे से एक बाइक पर आए दो युवक झपट्टा मारकर मोबाइल लूट ले गए। इसके कुछ देर बाद पास की गली में भगवान पुरी नामक व्यक्ति के साथ भी ऐसी ही वारदात हो गई। भगवान पुरी से यही नकाबपोश युवक झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए। इससे पहले दिन के समय भी एक महिला घर से बाजार जा रही थी। इस दौरान नकाबपोश बदमाश पर्स छीनकर ले गए। एक ही दिन छीना-झपट्टी की तीन घटनाएं हुई। इससे मोहल्ले के लोगों में रोष है।


आचार्य ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
शहर में छीना-झपटी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य गुरुवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मिले। उन्हें ज्ञापन देकर बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की। आचार्य ने बताया कि वारदाता वाला दशनाम गोस्वामी क्षेत्र नयाशहर व गंगाशहर दोनों थानों के अधीन आता है। मुंह पर नकाब बांधकर बाइक पर युवक छीना-झपटी की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे है।

Masked bike riding youth pounced and snatched mobile and purse from the woman, police engaged in investigation.
 
 
Bikaner. The incidents of snatching are not stopping in the city. Every day, masked miscreants riding bikes snatch mobile phones, purses etc. from passersby. After JNVC police station area, miscreants have started committing such crimes in Nayashahr and Gangashahar police station areas. Miscreants riding a bike have snatched a mobile phone from two passersby and a purse from a woman.
 
The victims also complained about this in the police station but the miscreants have not been caught by the police. Rakesh Bharti was walking outside his house in Dashnam Goswami locality at around 8.30 pm on October 3. During this time, when Rakesh received a call, as soon as he took out his mobile from his pocket and put it to his ear, two youths who came from behind on a bike pounced on him and stole the mobile. After some time, a similar incident happened with a person named Bhagwan Puri in a nearby street. The same masked youth pounced upon Bhagwan Puri and snatched his mobile phone. Earlier, even during the day, a woman was going from home to the market. During this, masked miscreants snatched away the purse. Three incidents of snatching took place on the same day. Due to this there is anger among the people of the locality.
 
 
Acharya submitted memorandum to SP
Former Deputy Mayor Ashok Acharya met Superintendent of Police Tejaswani Gautam on Thursday demanding curbing the incidents of snatching in the city. By giving them a memorandum, they demanded effective action against the miscreants. Acharya told that the attacker Dashnam Goswami area comes under both Nayashahr and Gangashahar police stations. Youths on bikes wearing masks are carrying out snatching incidents without any fear.