इस बैंक में आपका पैसा जमा है तो सावधान: ग्राहकों के खातों से रुपए निकाल सट्टे में लग रहे

 0
इस बैंक में आपका पैसा जमा है तो सावधान: ग्राहकों के खातों से रुपए निकाल सट्टे में लग रहे

इस बैंक में आपका पैसा जमा है तो सावधान: ग्राहकों के खातों से रुपए निकाल सट्टे में लग रहे

सट्टे की लत में आदमी न जाने क्या कर लेता है कभी खुद के मकान को बेच देता है तो कभी आत्महत्या जैसे कदम उठा लेता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान के करौली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां सट्टे की लत लगने के बाद बैंक में काम करने वाले एक कैशियर ने बैंक के ही 41 लाख रुपए गायब कर दिए। जब मैनेजर को इस बात का पता चला तो उन्होंने अब कैशियर और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इन लोगों ने कुछ पैसा क्रिकेट में भी लगाया है।

जानिए कैसे बैंक का फर्जीवाड़ा हुआ उजागर

जानकारी के मुताबिक करौली जिले के हिंडौन सिटी कस्बे में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बीते दिनों जब 1 अक्टूबर को मैनेजर जितेंद्र मीणा ने नगदी की जांच की तो 41 लाख कम मिले। जब उन्होंने मामले में कैशियर जगदेव और काम करने वाले बाबू प्रेमराज से पूछताछ की तो दोनों ने कहा कि शाम तक नगदी आ जाएगी लेकिन शाम तक कोई भी रुपया वापस नहीं आया। इसके बाद मैनेजर ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखा सारा सच

जब पुलिस ने बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो सामने आया कि जगदेव और प्रेमराज कई बार रुपए ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि सपोटरा के रहने वाले अजय कुमार के जरिए उन्हें सैफरन एक्सचेंज ऑनलाइन सट्टा ऐप के बारे में पता चला। जिसके लालच में आकर ही उन्होंने रुपए उसमें लगा दिए। फिलहाल पुलिस ने अब मामले में जगदेवएप्रेमराज और अजय तीनों को ही गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रेमराज और जगदेव दोनों बैंक से नगदी रुपए ले जाने के बाद अजय को ले जाकर देते और फिर अजय वह राशि ऑनलाइन से टाइप में डाल देता जिससे कि जगदेव और प्रेमराज सट्टा खेलते। फिलहाल अब दोनों के परिवार ही बैंक में से निकल गई राशि जमा करवाएंगे।

If you have money deposited in this bank then be careful: people are withdrawing money from customers' accounts and are using it for speculation.
 
Who knows what a person does when he is addicted to betting, sometimes he sells his house and sometimes he takes steps like suicide. But do you know that a unique case has come to light from Karauli district of Rajasthan. Here, after getting addicted to betting, a cashier working in the bank disappeared Rs 41 lakh from the bank itself. When the manager came to know about this, he now lodged a police case against the cashier and his two associates. After which the police have arrested all three. These people have also invested some money in cricket.
 
Know how the bank's fraud was exposed
 
According to the information, when manager Jitendra Meena checked the cash in Union Bank of India located in Hindaun City town of Karauli district on October 1, he found Rs 41 lakh less. When he interrogated cashier Jagdev and worker Babu Premraj in the matter, both of them said that the cash would come by evening but no money was returned till evening. After this the manager registered a case against both of them.
 
CCTV camera footage shows the whole truth
 
When the police checked the footage of CCTV cameras installed in the bank premises, it came to light that Jagdev and Premraj were seen carrying money several times. Apart from this, both of them told the police during interrogation that they came to know about Saffron Exchange online betting app through Ajay Kumar, a resident of Sapotra. Because of his greed, he invested the money in it. At present, the police have now arrested all three, Jagdev, Premraj and Ajay, in the case. Who are being interrogated. After taking cash from the bank, both Premraj and Jagdev would give it to Ajay and then Ajay would put the amount online in the bank account so that Jagdev and Premraj could play betting. At present, only the families of both will deposit the amount withdrawn from the bank.