राजस्थान में कोरोना का कहर: मुख्यमंत्री भजनलाल हुए पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

 0
राजस्थान में कोरोना का कहर: मुख्यमंत्री भजनलाल हुए पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में कोरोना का कहर: मुख्यमंत्री भजनलाल हुए पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना का कहर शुरू हो गया है । पिछले 7 दिन में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है और कई लोग पॉजिटिव हुए हैं। इस बीच में मौसम के सर्द होने के कारण एक बार फिर से कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी की चपेट में आ गए हैं । कुछ देर पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह है जानकारी शेयर की है, उन्होंने लिखा है मैं आइसोलेशन में हूं । आप अपना ध्यान रखें। भजन लाल शर्मा दो दिन पहले बीकानेर में शादी समारोह में शामिल हुए थे। उसके बाद कल उनकी कई मीटिंग थी । आज भी तीन बैठक होनी थी , लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया है।

सीएम भजनलाल शर्मा को कैसे हुआ कोरोना
राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि पिछले कुछ समय से मौसम के सर्द , गर्म होने के कारण खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। खांसी के हालात बिलकुल वैसे ही है जैसे कोरोना के समय हुए थे। लोग टेस्ट करवा रहे हैं तो वह पॉजिटिव आ रहे हैं। खांसी और जुकाम के कारण इंटरनल इम्यून सिस्टम डैमेज हो रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भी संभव है यही हुआ है।

इस वजह राजस्थान में कोरोना का कहर
चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी 7 दिन का आइसोलेशन रेस्ट बताई है। चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल जो मौसम है उसमें सावधानी रखना बेहद जरूरी है। बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव आए थे।‌ उसके बाद उन्होंने काफी समय तक रेस्ट लिया था । राजस्थान में वर्तमान में कई जिलों में बादल छाए हुए हैं । 10 और 11 मार्च को एक बार फिर बारिश और ओले की संभावना है। पिछले सप्ताह भी बारिश और ओले में एक ही दिन में प्रदेश के 10 लोगों की जान गई थी। 50 मवेशियों की भी मौत हो गई थी। लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम गड़बड़ा रहा है।

Corona havoc in Rajasthan: Chief Minister Bhajan Lal tested positive, isolated himself

Corona havoc has started once again in Rajasthan. In the last 7 days, two people have died due to corona and many people have tested positive. Meanwhile, due to the cold weather, the Corona virus is once again spreading rapidly. Now Chief Minister Bhajanlal Sharma has also come under the grip of it. Some time ago he shared this information through his social media account, he wrote that I am in isolation. You take care of yourself. Bhajan Lal Sharma had attended the wedding ceremony in Bikaner two days ago. After that he had many meetings yesterday. Three meetings were to be held today also, but it has been cancelled.

How did CM Bhajanlal Sharma get corona?
Doctors of SMS Hospital, the largest hospital of Rajasthan, say that due to the cold and hot weather for some time, the number of patients suffering from cough, cold and fever is increasing rapidly. The situation of cough is exactly the same as it was during the time of Corona. If people are getting tested, they are coming positive. The internal immune system is getting damaged due to cough and cold. It is possible that the same thing has happened with Chief Minister Bhajanlal Sharma also.

This is why Corona wreaks havoc in Rajasthan
Doctors have also advised Chief Minister Bhajanlal Sharma to take isolation rest for 7 days. Doctors say that it is very important to be careful in the current weather. Let us tell you that a few days ago, former Chief Minister Ashok Gehlot also tested Corona positive. After that he took rest for a long time. At present it is cloudy in many districts of Rajasthan. There is a possibility of rain and hail once again on March 10 and 11. Last week also, 10 people of the state lost their lives in a single day due to rain and hail. 50 cattle also died. Due to continuous weather fluctuations, people's immunity system is getting disturbed.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT