कलयुग के श्रवण कुमार है कन्हैयालाल मूंधड़ा : वंदना सिंघवी

 0
कलयुग के श्रवण कुमार है कन्हैयालाल मूंधड़ा : वंदना सिंघवी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कलयुग के श्रवण कुमार है कन्हैयालाल मूंधड़ा : वंदना सिंघवी


श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा वर्तमान युग के श्रवण कुमार है । यह शब्द संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा जरूरतमंद घुटना रोगियों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण प्रकल्प के अवसर पर कहे । सिंघवी ने बताया कि पौराणिक कथाओं में अपने बुजुर्गों की सेवा और सुश्रुषा के लिए श्रवण कुमार के बारे में सुनने को मिलता था

और आज वर्तमान में जरूरतमंद लोगों को अपना परिवार मानते हुए उनके कष्टों को अपना कष्ट मानना मूंधड़ा परिवार का प्रशंसनीय कदम है । ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा 10 घुटना रोगियों के निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण प्रकल्प के तहत अहमदाबाद के के डी अस्पताल भिजवाया गया है ।

 पूर्व में भी इस प्रकल्प के तहत 29 घुटना रोगियों का बीकानेर व अहमदाबाद में निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया गया था । इस अवसर पर नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, संतोष आसोपा, नारायण तिवाड़ी, धीरज पारीक, सुनीता पारीक आदि उपस्थित हुए ।

Kanhaiyalal Mundhra is Shravan Kumar of Kalyug: Vandana Singhvi


Kanhaiyalal Mundhara, the chief trustee of Smt. CM Mundhara Foundation, is Shravan Kumar of the present era. Divisional Commissioner Vandana Singhvi said these words on the occasion of free knee replacement project for needy knee patients by Mundha Foundation. Singhvi told that in mythological stories we used to hear about Shravan Kumar for serving his elders and mentoring him.

And today, considering the needy people as their family and accepting their sufferings as their own sufferings is a commendable step of the Mundhra family. Trust representative Dwarka Prasad Pachisia said that Mundha Trust has sent 10 knee patients to KD Hospital in Ahmedabad under the free knee replacement project.

Earlier too, under this project, free knee replacement was done to 29 knee patients in Bikaner and Ahmedabad. Naresh Mittal, Anantveer Jain, Santosh Asopa, Narayan Tiwari, Dheeraj Pareek, Sunita Pareek etc. were present on this occasion.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT