डंपर व लोक परिवहन बस में आमने-सामने की भिड़ंत,टक्कर के बाद सवारियों में मची चीख पुकार, एक युवक के पैर में गंभीर चोट

 0
डंपर व लोक परिवहन बस में आमने-सामने की भिड़ंत,टक्कर के बाद सवारियों में मची चीख पुकार, एक युवक के पैर में गंभीर चोट

डंपर व लोक परिवहन बस में आमने-सामने की भिड़ंत,टक्कर के बाद सवारियों में मची चीख पुकार, एक युवक के पैर में गंभीर चोट

कोटपूतली सीकर स्टेट हाईवे पर डाबला रोड पर कृपाके तिबारे के पास सुबह करीब 8 बजे डंपर और लोक परिवहन बस में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस की सवारियों में चीख पुकार मच गई। करीब 12 से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। कोटपूतली निवासी टिंकू शर्मा (35) के पैर में ज्यादा चोट लगने पर इलाज जारी है।

कोटपूतली थाने से एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस ने बताया कि नारेडा की तरफ से आ रहे रोड़ी से भरे डंपर ने गड्‌ढे से बचने के चक्कर में साइड दबा दी। जिससे सामने आ रही लोक परिवहन की बसे भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वही, दुर्घटना के बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से डंपर को साइड में करवा कर यातायात सुचारू करवाया।

Face-to-face clash between dumper and public transport bus, after the collision, passengers shouted, serious injury to a young man's leg

There was a collision between a dumper and a public transport bus on the Kotputli Sikar State Highway near Krupake Tibare on Dabla Road at around 8 am. After the accident, there was screaming among the bus passengers. More than 12 passengers were injured. The injured were admitted to the Government BDM District Hospital. From where he was discharged after first aid. Kotputli resident Tinku Sharma (35) is undergoing treatment for severe leg injury.

ASI Shakti Singh from Kotputli police station told that the police told that the dumper full of gravel coming from Nareda side pressed the side in order to escape from the pit. Due to which the oncoming public transport buses collided. After getting information about the accident, all the injured were admitted to the hospital after reaching the spot. However, after the accident the dumper driver fled from the spot. The police made the traffic smooth by getting the dumper to the side with the help of a crane.