करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर दीया कुमारी हुईं आक्रोशित, कहा- 'ये गहलोत सरकार की गलती'

 0
करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर दीया कुमारी हुईं आक्रोशित, कहा- 'ये गहलोत सरकार की गलती'

 

करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर दीया कुमारी हुईं आक्रोशित, कहा- 'ये गहलोत सरकार की गलती'

जयपुर (Jaipur) में अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. इसके बाद से प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर बीजेपी नेता दीया कुमारी (Diya Kumari) ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. 

दरअसल, बीजेपी नेता दीया कुमारी ने कहा कि, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या सुनकर मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं. ऐसी घटना किसी के साथ नहीं होनी चाहिए. दीया कुमारी ने कहा कि, उन्होंने सुरक्षा मांगी थी और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए थी. यह कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं, लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि, ऐसी घटनाएं राजस्थान और जयपुर में आम हो गई हैं.

कांग्रेस सरकार में बढ़ा गैंगवार
दीया कुमारी ने आगे कहा कि, राजस्थान में गैंगवार के बारे में किसी ने सुना भी नहीं था, लेकिन कांग्रेस के पांच साल के शासन में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं. अशोक गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है. दरअसल, मंगलवार (5 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोगामेड़ी की हत्या जयपुर में श्याम नगर जनपथ स्थित उनके घर पर की गई है. घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने बताया कि तीन लोग स्कूटी से उनके घर आए थे. राजस्थान में सत्ता गठन को लेकर चल रही इस हलचल के बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. 

Diya Kumari got angry on the murder of Karni Sena President, said- 'This is the mistake of Gehlot government'

National President of Rashtriya Rajput Karni Sena, Sukhdev Singh Gogamedi, was shot dead by unknown assailants in Jaipur on Tuesday. Since then the political temperature has increased in the state. Meanwhile, BJP leader Diya Kumari has fiercely attacked the Ashok Gehlot government of Congress regarding the murder of Sukhdev Singh Gogamedi.

Actually, BJP leader Diya Kumari said that, I am shocked to hear the murder of National President of Rashtriya Rajput Karni Sena Sukhdev Singh Gogamedi, I have no words. Such an incident should not happen to anyone. Diya Kumari said that she had asked for security and she should have been provided security. This was the responsibility of the Congress government, but it was not done. I express my condolences to the family, but I would also like to say that such incidents have become common in Rajasthan and Jaipur.

Gang war increased under Congress government
Diya Kumari further said that no one had even heard about gang war in Rajasthan, but such incidents have become common during the five years of Congress rule. Law and order has completely failed in the Ashok Gehlot government. In fact, on Tuesday (December 5), National President of Rashtriya Rajput Karni Sena Sukhdev Singh Gogamedi was shot dead. Gogamedi was murdered at his house in Shyam Nagar Janpath in Jaipur. The footage of the incident has been captured in CCTV cameras. Police said that three people had come to their house on a scooter. Amidst the ongoing turmoil regarding power formation in Rajasthan, the murder of Sukhdev Singh Gogamedi has created a stir in the political circles.