अमित शाह की चुनावी चौसर के साथ दिग्गज नेताओं की चर्चा,ये दिग्गज आज लेंगे नाम वापस

 0
अमित शाह की चुनावी चौसर के साथ दिग्गज नेताओं की चर्चा,ये दिग्गज आज लेंगे नाम वापस

अमित शाह की चुनावी चौसर के साथ दिग्गज नेताओं की चर्चा,ये दिग्गज आज लेंगे नाम वापस

 प्रदेश में चुनावी चौसर बिछ चुकी है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने कई दिग्गज नेताओं को फोन घुमाया है। जिसके रूझान भी सामने आने लगे है। भाजपा की पहली सूची से ही प्रदेश के बीजेपी नेताओं में विरोध का बिगुल बजाने वाले राजपाल सिंह के सुर बदल गए हैं। हुआ यूं कि अमित शाह ने अरुण सिंह को फोन करके राजपाल से बात करने के लिए कहा।

अरुण सिंह ने राजपाल को फोन करके बुलाया और समझाया। गुरुवार शाम 6 बजे राजपाल ने कोर कार्यकर्ताओं को प्रताप सर्किल गोकुलपुरा स्थित आरके पैराडाइज मैरिज गार्डन में राजपाल ने एकत्रित किया। उन्होंने कहा- अमित शाह ने जिस प्रकार से वादा किया है, भरोसा दिया है,

उसे बारे में सोचना चाहिए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से मन की बात देर रात तक बताने के लिए कहा। हालांकि मैसेज मान लिया गया है कि वह गुरुवार को नामांकन वापस लेंगे। उधर, कांग्रेस भी बागी प्रत्याशियों को मनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई प्रत्याशी चुनाव लडऩे पर अड़े हैं। कई प्रत्याशी फोन नहीं उठा रहे हैं या फोन बंद कर कहीं पर चले गए हैं।

 

Discussion of veteran leaders with Amit Shah's election backer, these veterans will withdraw their names today

The electoral backer has been laid in the state. Union Home Minister Amit Shah has called many of his senior leaders. Whose trends have also started emerging. The tone of Rajpal Singh, who had been raising the trumpet of opposition among the BJP leaders of the state since the first list of BJP, has changed. It so happened that Amit Shah called Arun Singh and asked him to talk to Rajpal.

Arun Singh called Rajpal and explained. Rajpal gathered the core workers at RK Paradise Marriage Garden located in Pratap Circle Gokulpura at 6 pm on Thursday evening. He said- The way Amit Shah has promised and given assurance,

He should think about it. He asked the workers to express their thoughts till late night. However, the message has been accepted that he will withdraw his nomination on Thursday. On the other hand, Congress is also trying to convince the rebel candidates, but many candidates are adamant on contesting the elections. Many candidates are not picking up the phone or have switched off the phone and gone somewhere.