भाजपा नेता की 'भीष्म प्रतिज्ञा', जब तक तीनों बड़े राज्यों में जीत नहीं...भोजन नहीं करूंगा

 0
भाजपा नेता की 'भीष्म प्रतिज्ञा', जब तक तीनों बड़े राज्यों में जीत नहीं...भोजन नहीं करूंगा

भाजपा नेता की 'भीष्म प्रतिज्ञा', जब तक तीनों बड़े राज्यों में जीत नहीं...भोजन नहीं करूंगा

एमपी, राजस्थान समेत पांच स्टेट में चुनाव हैं। कुछ राज्यों में पहला चरण हो चुका है। तीन बड़े स्टेट में भाजपा और कांग्रेस पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इस बीच राजस्थान में भाजपा के एक दिग्गज नेता ने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक तीनों बड़े राज्यों में भाजपा बड़ी जीत के साथ वापसी नहीं करती है तब तक वे खाना नहीं खाएंगे। 

पूनिया और वसुंधरा के बीच रही है तनातनी
ये नेता और कोई नहीं बल्कि सतीश पूनिया हैं। ये जयपुर की आमेर विधानसभा सीट से खुद भी भाजपा के प्रत्याशी हैं। सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे के बीच तनातनी की खबरें काफी चर्चा में भी रही हैं। फिलहाल पूनिया पूरी तरह से इलेक्शन की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

पूनिया को दूसरी बार आमेर से टिकट
दरअसल पूनिया को पार्टी ने यहां से दूसरी बार टिकट दिया है। पहला चुनाव भी उन्होंने यहीं से जीता था। उनका कहना है कि उन्होनें अपने क्षेत्र में 350 पचास करोड़ रुपए से विकास कार्य कराए हैं, जनता उनको ही चुनेगी। वहीं पूनिया भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं एवं पार्टी ने संगठन में उनको और भी कई जिम्मेदारियां दे रखी हैं।

एक समय ही खाना खाने का प्रण
पूनिया ने कहा कि वे कुछ समय से शाम का खाना नहीं खा रहे हैं। स्वास्थ पर विपरित असर हो रहा है लेकिन ये उनकी प्रतिज्ञा है कि जब तक एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार नहीं बनती है तब तक वे शाम का खाना नहीं खाएंगे। वे एक समय ही भोजन करेंगे।

फूलों का हार भी नहीं पहनेंगे
दूसरी प्रतिज्ञा यह है कि जब कि तीनों राज्य भाजपा के नहीं होंगे तब तक वे फूलों का हार नहीं पहनेंगे। इन दिनों वे प्रचार में है और हर जगह पर नेताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। लेकिन वे इस स्वागत से हाथ जोड़कर ससम्मान अलग हो रहे हैं।

BJP leader's 'Bhishma pledge', will not eat food until I win in all three big states.

There are elections in five states including MP and Rajasthan. The first phase has already been done in some states. BJP and Congress parties are claiming victory in three big states. Meanwhile, a senior BJP leader in Rajasthan has pledged that he will not eat food until the BJP makes a comeback with a big victory in the three big states.


There has been tension between Poonia and Vasundhara
This leader is none other than Satish Poonia. He himself is the BJP candidate from Amer assembly seat of Jaipur. The news of tension between Satish Poonia and Vasundhara Raje has been much discussed. At present Poonia is completely busy preparing for the elections.

Punia gets ticket from Amer for the second time
Actually, the party has given ticket to Poonia from here for the second time. He also won his first election from here. He says that he has done development works worth Rs 350 crore in his area and the public will elect him only. Punia has also been the state president of Bharatiya Janata Party Rajasthan and the party has given him many other responsibilities in the organization.

Vow to eat at one time only
Poonia said that he has not been eating evening meal for some time. Health is being adversely affected but it is his pledge that he will not eat evening meal until BJP government is formed in MP, Chhattisgarh and Rajasthan. They will eat food only at one time.

won't even wear a flower necklace
The second pledge is that he will not wear a garland of flowers until all three states belong to the BJP. These days he is campaigning and everywhere leaders are being welcomed with flower garlands. But they are respectfully leaving this welcome with folded hands.