पत्नी ने खुद ने नहीं लड़ा चुनाव, अब पति के लिए मांग रहीं वोट...पूरे राजस्थान में इनकी चर्चा

 0
पत्नी ने खुद ने नहीं लड़ा चुनाव, अब पति के लिए मांग रहीं वोट...पूरे राजस्थान में इनकी चर्चा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पत्नी ने खुद ने नहीं लड़ा चुनाव, अब पति के लिए मांग रहीं वोट...पूरे राजस्थान में इनकी चर्चा

राजस्थान में अब चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। दो सौ विधानसभा सीट पर जीत के लिए रेस शुरू हो गई है। 1800 से ज्यादा नेता इस रेस में दौड़ रहे हैं, जिनमें करीब दो सौ से ज्यादा महिला नेता भी शामिल हैं। इस बीच ऐसी भी महिला नेता हैं जो बिना चेहरा दिखाए ही वोट मांग रही हैं।

पति के लिए चित्रा सिंह का अनोखा प्रचार
ये ऐसी इकलौती महिला नेता हैं जो इस तरह से जनता के बीच प्रचार के लिए जा रही हैं। इनका नाम चित्रा सिंह है। हालांकि ये खुद चुनाव नहीं लड़ रही हैं, लेकिन इनके पति मानवेन्द्र सिंह राजस्थान के रण में उतरे हैं। ऐसे में ये पति के लिए अपने क्षेत्र में इसी तरह से वोट की अपील कर रही हैं। मानवेद्र सिंह जसोल, बालोतरा जिले की सिवाना सीट से कांग्रेसी पार्टी से उम्मीदवार हैं।

राजपूत और राजस्थान में घूंघट की प्रथा
दरअसल मानवेन्द्र सिंह राजपूत समाज से आते हैं। उनकी पत्नी चित्रा सिंह भी इसी समाज से हैं। राजस्थान और नजदीक के अन्य राज्यों में घूंघट कर अपने से बड़ों को सम्मान देने की एक प्रथा है। खासतौर पर राजपूत और ब्राहम्ण समाज में तो यह अभी भी चल रहा है। चित्रा सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ रही हैं लेकिन वे अपने पति मानवेन्द्र सिंह का नाम लिए बिना वह उनके लिए वोट मांग रही है और इसका रेस्पोंस भी अच्छा मिल रहा है।

बड़ों का मान रखने के लिए घूंघट
चित्रा सिंह ने कहा कि घूंघट तो बड़ों का मान रखने के लिए किया है। जिस तरह से पाग और पगढ़ी राजस्थान की आन, बान और शान है उसी तरह से घुंघट भी मान है। मानवेंद्र सिंह पहले भी एक बार सांसद और विधायक रह चुके हैं, उस दौरान भी उनकी पत्नी चित्रा सिंह ने इसी तरह से वोट अपील की थी। वे और उनके परिवार की महिलाएं एवं अन्य कार्यकर्ता इसी तरह से वोट मांग रही थीं और इसका फायदा ये हुआ कि मानवेन्द्र सिंह जीत गए थे।

 

The wife herself did not contest the elections, now she is asking for votes for her husband...she is being discussed in entire Rajasthan.

Now the picture of elections in Rajasthan has become clear. The race has started to win two hundred assembly seats. More than 1800 leaders are running in this race, including more than two hundred women leaders. Meanwhile, there are also such women leaders who are asking for votes without showing their faces.

Chitra Singh's unique promotion for her husband
She is the only woman leader who is going to campaign among the public in this way. Her name is Chitra Singh. Although she herself is not contesting the elections, her husband Manvendra Singh has entered the battle in Rajasthan. In such a situation, she is appealing for votes for her husband in her area in a similar way. Manvendra Singh Jasol is the candidate from Congress Party from Siwana seat of Balotra district.

Veil practice in Rajput and Rajasthan
Actually Manvendra Singh comes from Rajput community. His wife Chitra Singh also belongs to this society. In Rajasthan and other nearby states, there is a tradition of paying respect to one's elders by wearing a veil. Especially in Rajput and Brahmin society, this is still going on. Chitra Singh herself is not contesting the elections but without taking the name of her husband Manvendra Singh, she is asking for votes for him and the response is also good.

Veil to respect elders
Chitra Singh said that the veil was worn to honor the elders. Just as pag and turban are the pride, pride and glory of Rajasthan, in the same way veil is also respected. Manvendra Singh had been an MP and MLA once before, during that time too his wife Chitra Singh had appealed for votes in a similar manner. He and the women of his family and other workers were seeking votes in this way and the benefit of this was that Manvendra Singh had won.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT