करनी माता मंदिर में अखंड रामायण पाठ शनिवार को होगा आयोजन, दुर्घटना के बाद हनुमान जी से प्रार्थना

 0
करनी माता मंदिर में अखंड रामायण पाठ शनिवार को होगा आयोजन, दुर्घटना के बाद हनुमान जी से प्रार्थना
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

करनी माता मंदिर में अखंड रामायण पाठ शनिवार को होगा आयोजन, दुर्घटना के बाद हनुमान जी से प्रार्थना

करनी माता मंदिर में अखंड रामायण के पाठ का आयोजन कल शनिवार को होने वाला है। इसका आयोजन पिछले दिनों हुई कॉलोनी में हुई दुर्घटना के बाद किया जा रहा है। इस पाठ के माध्यम से हनुमान जी से प्रार्थना की जाएगी कि इस तरह की दुर्घटना किसी भी क्षेत्र में नहीं हो, और सभी मूर्तियों को ईश्वर अपने पास स्थान दें।

आयोजन शनिवार को दोपहर प्रारंभ होगा और रविवार को दोपहर पूर्णाहुति होगी। सभी पाठ प्रेमियों से अनुरोध है कि वे इस आयोजन में हिस्सा लेकर मानव कल्याण के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Akhand Ramayana recitation will be organized in Karni Mata temple on Saturday, prayer to Hanuman ji after the accident.

The recitation of Akhand Ramayana is going to be organized in Karni Mata temple tomorrow on Saturday. It is being organized after the recent accident that took place in the colony. Through this lesson, a prayer will be made to Hanuman ji that such an accident should not happen in any area, and God should give place to all the idols.

The event will begin at noon on Saturday and conclude on Sunday afternoon. All the lesson lovers are requested to participate in this event and make this program of human welfare successful.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT