संजीवनी द बियोड लाइफ कैंसर ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया, केक काटा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

 0
संजीवनी द बियोड लाइफ कैंसर ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया, केक काटा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

संजीवनी द बियोड लाइफ कैंसर ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया, केक काटा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

बीकानेर में कैंसर जागरूकता के लिए काम कर रही "संजीवनी द बियोड लाइफ कैंसर" ने आज आचार्य तुलसी रिसर्च कैंसर सेन्टर में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस पर्व मनाया। संजीवनी के जिला कोऑर्डिनेटर अभिषेक जोशाई ने बताया कि इस दौरान सेन्टर के चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल, महावीर वीरा बीकाणा केन्द्र की श्रुति बोथरा, वृक्षित फाउंडेशन के साहेल भाटी सहित संजीवनी की टीम सदस्य मौजूद रहे। बच्चों के साथ सभी ने केक काटा और उपहार दिए गए। 

इसके अलावा, बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया और यह ऑनलाइन देखा जा सका। गायक कलाकार राहुल जोशी ने गाने गाए और अराध्या और आकांक्षा ने राजस्थानी नृत्यों का प्रदर्शन किया। संजीवनी की फाउंडर रूबी अहलुवालिया ने ईसा मसीह के त्याग, तपस्या और सच्चाई के लिए किए जाने वाले कार्य के बारे में बच्चों को बताया। जोशाई ने बताया कि आगामी 2 जनवरी को कैंसर पीड़ितों को पत्रकार वेलफेयर सोसायटी की ओर से गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा।

Sanjivani The Beyond Life Cancer celebrated Christmas with children suffering from cancer, cut cake and organized cultural program

"Sanjeevani the Beyond Life Cancer", working for cancer awareness in Bikaner, today celebrated Christmas with children suffering from cancer at Acharya Tulsi Research Cancer Centre. District Coordinator of Sanjeevani, Abhishek Joshi said that during this time, the center's doctor Dr. Surendra Beniwal, Shruti Bothra of Mahavir Veera Bikana Centre, Sahel Bhati of Vrikshit Foundation and team members of Sanjeevani were present. Everyone along with the children cut the cake and were given gifts.

Besides this, cultural programs for children were presented by various artists from the city and could be viewed online. Singer artist Rahul Joshi sang songs and Aaradhya and Akanksha performed Rajasthani dances. Ruby Ahluwalia, founder of Sanjeevani, told the children about the sacrifice, penance and work done for the truth of Jesus Christ. Joshai said that on January 2, warm clothes will be distributed to cancer victims by the Journalist Welfare Society.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT