भैरव तुम्बड़ी आयोजन के स्वरू को लेकर हुई बैठक

 0
भैरव तुम्बड़ी आयोजन के स्वरू को लेकर हुई बैठक

भैरव तुम्बड़ी आयोजन के स्वरू को लेकर हुई बैठक

बीकानेर। सियाणा भैरव मेले से पूर्व प्रतिवर्ष रमक झमक द्वारा भैरव साधक व भक्त छोटुजी ओझा (तुम्बड़ी वाले बाबा) की स्मृति में भैरव भक्तों व श्रधालुओं के लिये होने वाला तुम्बड़ी कार्यक्रम इस बार कब व भव्य कैसे हो इसके लिये रविवार को एक बैठक रखी गई । रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरु' ने बताया कि सियाणा भैरव मेलार्थीयों एवं श्रधालुओं से भी सुझाव लिया जाना तय हुआ।

ओझा ने मेला मार्ग व सियाणा धाम में सेवाएं देनी वाली संस्थाओं से भी उनकी संस्था का सम्मान हेतु उनके प्रमुख प्रतिनिधि का नाम व मोबाइल नम्बर रमक झमक को उपलब्ध करवाने बाबत आग्रह किया गया है । वहीं इस बार हुई भारी बारिश से सड़क मार्ग पर यातायात व  पैदल यात्रियों के लिये कच्चे मार्ग में सम्भावित परेशानियों को लेकर पीडब्ल्यूडी व मार्ग में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को सूचना कर समाधान के आग्रह करने की बात भी तय हुई। बैठक में राजू किराडू,प्रेम रतन छंगाणी,दाऊलाल आचार्य,पवन व्यास,राधे ओझा,कानू चुरा,गोविंद एवं शिव शम्भू छंगाणी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता श्यामसुंदर छंगाणी उर्फ शेर महाराज ने की।

A meeting was held regarding the Swaru of Bhairav Tumbdi event

Bikaner. Every year before the Siyana Bhairav Fair, a meeting was organized by Ramak Jhamak on Sunday to decide when and how to make the Tumbdi program organized for Bhairav devotees and devotees in the memory of Bhairav seeker and devotee Chhotuji Ojha (Tumbdi wale Baba) this time grand. President of Ramak Jhamak, Prahlad Ojha 'Bhairu' said that it was decided to take suggestions from the participants and devotees of Siyana Bhairav.

Ojha has also requested the organizations providing services in Mela Marg and Siyana Dham to provide the name and mobile number of their chief representative to Ramak Jhamak for the respect of their organization. At the same time, it was also decided to inform the PWD and the representatives of all the Gram Panchayats on the route regarding possible problems for traffic on the road and the unpaved path for pedestrians due to heavy rains this time and request for a solution. Raju Kiradu, Prem Ratan Chhangani, Daulal Acharya, Pawan Vyas, Radhe Ojha, Kanu Chura, Govind and Shiv Shambhu Chhangani were present in the meeting. The meeting was presided over by Shyamsundar Chhangani alias Sher Maharaj.