दसवीं कूड़ो जिला स्तरीय चैंपियनशिप वह कैंप का आगाज

 0
दसवीं कूड़ो जिला स्तरीय चैंपियनशिप वह कैंप का आगाज

दसवीं कूड़ो जिला स्तरीय चैंपियनशिप वह कैंप का आगाज

बीकानेर।  कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एवं कूड़ो संगठन का राजस्थान से अनुमोदित मार्शल आर्ट कूड़ो की अधिकृत दसवीं कूड़ो बीकानेर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल के सभागार में हुआ कूड़ो संगठन ऑफ़ बीकानेर की आयोजन सचिव सेंसाई सोनिका सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कूड़ो की लगातार दसवां जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन है इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षक शिहान राजकुमार मेनारिया व सेंपाई राजनंदिनी मेनारिया को स्थानीय कूड़ो मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को लेटेस्ट वर्जन की तकनीक में प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया । 

आज के विशेष प्रशिक्षण शिविर में कूड़ो मार्शल आर्ट के चार सेगमेंट स्ट्राइकिंग ,ग्रेपलिंग ,थ्रो व ग्राउंड फाइट की स्किल का अभ्यास कराया गया । बीकानेर के टेक्निकल डायरेक्टर रेंशी प्रीतम सेन ने बताया कि इस कैंप व चैंपियनशिप में 150 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।आज के इस प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार पन्नू (ए एस पी कस्टम विभाग), नगेंद्र सिंह शेखावत (उपाध्यक्ष), श्री भगवान मारू (विधि सलाहकार), टेक्निकल डायरेक्टर रेंशी प्रीतम सेन , सेंसेई सोनिका सेन ने खिलाड़ियों को शिविर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार पन्नू ने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन करने के तथा अपने खेल का निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया ।सेंसई सोनिका सेन ने बताया कि सोमवार से कूड़ो मार्शल आर्ट के फाइटिंग मुकाबले होंगे। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया ।

10th Kudo district level championship, the camp begins

Bikaner. Sansai Sonika Sen, the organizing secretary of the Kudo organization of Bikaner informed that the official tenth Kudo Bikaner district level training camp for martial arts Kudo, recognized by the International Federation of India and approved by the Kudo organization from Rajasthan, was inaugurated in the auditorium of Shri Bikaner Mahila Mandal School. Giving information that this is the 10th consecutive district level training camp of Kudo, in this training camp, the Chief Trainers of Rajasthan, Shihan Rajkumar Menaria and Senpai Rajnandini Menaria, who were honored with the President's Award, have been given the opportunity to train the local Kudo martial arts players in the latest version of techniques. invited for.

In today's special training camp, four segments of Kudo martial arts, striking, grappling, throw and ground fight skills were practiced. Bikaner Technical Director Renshi Pritam Sen told that more than 150 players are participating in this camp and championship. Rajkumar Pannu (ASP Custom Department), Nagendra Singh Shekhawat as chief guest on the occasion of today's training camp. (Vice President), Shri Bhagwan Maru (Legal Adviser), Technical Director Renshi Pritam Sen, Sensei Sonika Sen honored the players by giving them certificates of the camp.

On this occasion, the chief guest Rajkumar Pannu motivated the players to make Bikaner famous at the international level and practice their sports continuously.Sensei Sonika Sen told that from Monday there will be fighting matches of Kudo martial arts. The program was coordinated by Jyotiprakash Ranga.