बीकानेर खतूरिया कॉलोनी; ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने फांसी लगाकर दे दी जान

 0

बीकानेर। खतूरिया कॉलोनी स्थित वाल्मीकि बस्ती में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके मोबाइल से रिकार्डिंग मिली जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है।

मंगलवार को सुबह वाल्मिकी वस्ती निवासी अलका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका पति राहुल अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गया था। वापस लौटा तो उसकी पत्नी फंदे पर झूल रही थी। उसे नीचे उतारा गया तो सांस चल रही थी टैक्सी में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पति की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है। कि आत्महत्या के समय अलका का मोबाइल चालू था।

 उसने मोबाइल में रिकार्डिंग भी की थी जिसके मुताबिक देशनोक निवासी निखिल वाल्मीकि, ताराचंद और सुनील नायक उसे ब्लैकमेल करते थे। निखिल ने सुबह उसे फोन कर ब्लैकमेल किया था और उसके बाद अलका ने आत्महत्या कर ली थी। उसने मोबाइल में रिकार्डिंग कर कहा था कि उसे ब्लैकमेल करने वालों को कड़ी सजा दिलवाई जाए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है जिसकी जांच एसआई धर्मपाल को सौंपी गई है।

Bikaner. A married woman living in Valmiki Basti, Khaturia Colony, committed suicide by hanging herself. Recording was found from his mobile, on the basis of which a case of abetment to suicide by blackmailing has been registered against three people at Vyas Colony police station.

On Tuesday morning, Alka, a resident of Valmiki Wasti, committed suicide by hanging herself. At the time of the incident, her husband Rahul had gone to drop their son to school. When he returned, his wife was hanging from the noose. When he was taken down, he was breathing and died on the way to the hospital in a taxi. This has been stated in the report given by the husband to the police. That Alka's mobile was on at the time of suicide.

He had also made a recording on his mobile, according to which Deshnok residents Nikhil Valmiki, Tarachand and Sunil Nayak used to blackmail him. Nikhil had blackmailed her by calling her in the morning and after that Alka committed suicide. He had recorded in his mobile that those who were blackmailing him should be given strict punishment. Police have registered a case of abetment of suicide against the three accused, the investigation of which has been handed over to SI Dharampal.