मतदान उपरांत सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

 0
मतदान उपरांत सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

मतदान उपरांत सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी करने की पहल की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर मतदान के उपरांत सेल्फी अपलोड करने वाले मतदाता को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि राज्य में 25 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदान केन्द्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाये गये है।

उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर स्थापित सेल्फी पॉइंट से मतदाताओं द्वारा सेल्फी लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/ पर प्रदर्शित लिंक “Upload your Selfie and Download Digital Certificate” पर क्लिक कर पोर्टल पर अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अन्य लिंक “Link to Download e-Pledge Certificate” प्रदर्शित कर दिया गया है जिस पर क्लिक करने पर राज्य के समस्त जिलों के जिलेवार लिंक प्रदर्शित किये गये है। संबंधित जिले के नाम पर क्लिक करने पर उस जिले के पोर्टल से ई-प्लेज सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है।

You will get a digital certificate after uploading your selfie after voting.

With the aim of encouraging voters to vote 100 percent in the Rajasthan Assembly General Election - 2023, the Election Department has taken the initiative to issue digital certificates to the voters.

Chief Electoral Officer Shri Praveen Gupta said that a digital certificate will be issued to the voter who uploads the selfie after voting on the website of CEO Rajasthan on the polling day.

He said that in view of the Assembly General Elections 2023 to be held in the state on November 25 from 7 am to 6 pm, selfie points have been made at polling stations to motivate voters to vote.

He said that after voters take selfie from the selfie points installed at the polling stations and upload it on the portal by clicking on the link “Upload your Selfie and Download Digital Certificate” displayed on the website of the Chief Electoral Officer https://ceorajasthan.nic.in/, Certificate will be issued.

Shri Gupta said that another link “Link to Download e-Pledge Certificate” has been displayed on the website of CEO Rajasthan, on clicking which the district wise links of all the districts of the state have been displayed. By clicking on the name of the concerned district, the e-pledge certificate can be downloaded from the portal of that district.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT