महिला की आंखो में मिर्च डालकर किया बाथरूम में बंद,जेवरात व नगदी ले भागे चोर

 0
महिला की आंखो में मिर्च डालकर किया बाथरूम में बंद,जेवरात व नगदी ले भागे चोर

महिला की आंखो में मिर्च डालकर किया बाथरूम में बंद,जेवरात व नगदी ले भागे चोर


बीकानेर । कोटगेट थाला इलाके में एक घर में काम करने वाले नौकर ने वृद्धा की आंखों में मिर्ची डालकर और सिर पर वार कर घायल कर दिया। आरोपी वृद्धा के गले में पहनी सोने की चेन व हाथों के कड़े व मोबाइल ले गया। पीड़िता के बेटे बीकानेर हाउस रानीबाजार अंडर ब्रिज के पास रहने वाले ऋत्विक सेठिया पुत्र चेतन प्रकाश सेठिया ने कोटगेट थाने में बिहार के नरहिया बाजार मधुबनी निवासी रणजीत यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उसने बताया कि गुुरुवार सुबह उसकी माता जी अपने कमरे में थी। घर के शेष अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में थे। स्नानघर के नल से पानी नहीं आने पर वह नौकर रणजीत को साथ लेकर गई। तब नौकर रणजीत ने मौका पाकर महिला के सिर में लकड़ी से वार कर घायल कर दिया और उसके गले में पहनी सोने की चेन व हाथ का कड़ा व मोबाइल छीन कर भाग गया। वृद्धा ने शोर मचाया, लेकिन परिजन सुबह का समय होने से अपने कमरों में थे। बाद में वृद्धा ने जाकर बेटे के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तब वारदात पता चला। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।

Woman put chilli in her eyes and locked her in bathroom, thieves ran away with jewelery and cash


Bikaner . In Kotgate Thala area, a servant working in a house injured an old woman by putting chilli in her eyes and hitting her on the head. The accused took away the gold chain worn around the old woman's neck, bangles and mobile phone. The victim's son, Ritwik Sethia, son of Chetan Prakash Sethia, who lives near Bikaner House, Ranibazar Under Bridge, has filed a case against Ranjit Yadav, resident of Narhiya Bazar, Madhubani, Bihar, in the Kotgate police station.

He told that his mother was in her room on Thursday morning. The remaining other members of the house were in their respective rooms. When there was no water coming from the bathroom tap, she took the servant Ranjeet along with her. Then servant Ranjit took the opportunity and injured the woman by hitting her on the head with a stick and snatched away her gold chain, bracelet and mobile phone and ran away. The old woman raised an alarm, but the family members were in their rooms since it was early in the morning. Later the old woman went and knocked on the door of her son's room, and then the incident came to light. The family informed the police.