कौन हैं मुफ्ती सलमान अजहरी, जिन्हें भड़काऊ भाषण मामले में गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है

 0
कौन हैं मुफ्ती सलमान अजहरी, जिन्हें भड़काऊ भाषण मामले में गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कौन हैं मुफ्ती सलमान अजहरी, जिन्हें भड़काऊ भाषण मामले में गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है

गुजरात एटीएस ने रविवार को इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को भड़काऊं भाषण देने के मामले में मुंबई से गिरफ्तार करने के बाद जूनागढ़ लेकर गई है. भड़काऊं भाषण देने के आरोप में मुफ्ती सलमान को हिरासत में लेने के बाद उनके सैंकड़ों समर्थक सड़क पर उतर आए और उनकी रिहाई की मांग करने लगे,  जिससे मौके पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे पुलिस को सुरक्षा बढ़ानी पड़ गई. 

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को एक भड़काऊ भाषण के मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस मुंबई पहुंची और मौलाना मुफ्ती को हिरासत में लेकर घाटकोपर पुलिस थाने में ले गई, जहां पहुंचे मुफ्ती समर्थकों ने उनकी तत्काल रिहाई करते हुए घाटकोपर थाने का घेराव कर लिया. हालांकि इस दौरान मौलाना मुफ्ती ने समर्थकों को शांत करने की कोशिश की.

गौरलतब है कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुफ्ती सलमान अजहरी के कार्यक्रम के दो स्थानीय आयोजकों क्रमशः मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 505 (2) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

कौन हैं मुफ्ती सलमान अजहरी?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित भड़काऊ भाषण देने वाले मुफ्ती सलमान अजहरी खुद को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर के रूप में बताते हैं. जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक अजहरी काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

शनिवार को हिरासत में लिए गए मुफ्ती के दो सहयोगी 
भड़काऊं भाषण मामले में गुजरात के जूनागढ़ की पुलिस ने इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी और उनके दो सहयोगी क्रमशः युसूफ मलिक और अजीम हबीब को हिरासत में ले चुकी है. सोशल मीडिया पर उनके भड़काऊ भाषण  वायरल होने के बाद मुफ्ती के दो सहयोगी को शनिवार को गिरफ्तार किया था.

मौलाना मुफ्ती के भाषण में क्या था?
जूनागढ़ में दिए कथित भड़काऊं भाषण में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने कहा था कि अभी कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है. कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा...आज... वक्त है, हमारा दौर आएगा…! आरोप है कि इस दौरान मुफ्ती सलमान द्वारा कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया.

मौलाना मुफ्ती ने दी सफाई, बोले, 'मै अपराधी नहीं'
हिरासत में लिए जाने के बाद जब मौलाना मुफ्ती के सैकड़ों समर्थकों ने घाटकोपर थाने का घेराव कर लिया तो मौलाना ने समर्थकों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा, ना तौ मैं अपराधी हूं और ना ही उन्हें किसी अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है.


   
   
   

Who is Mufti Salman Azhari, who has been arrested by Gujarat Police in inflammatory speech case

Gujarat ATS on Sunday took Islamic preacher Mufti Salman Azhari to Junagadh after arresting him from Mumbai for giving an inflammatory speech. After Mufti Salman was detained on charges of giving an inflammatory speech, hundreds of his supporters took to the streets and started demanding his release, which led to a traffic jam-like situation at the spot, due to which the police had to increase security.

According to the report, Gujarat Police, which was investigating the case of an inflammatory speech, reached Mumbai on Sunday and took Maulana Mufti into custody and took her to Ghatkopar police station, where Mufti supporters reached Ghatkopar police station demanding her immediate release and surrounded the Ghatkopar police station. However, during this time Maulana Mufti tried to pacify the supporters.

It is noteworthy that after the video of the alleged inflammatory speech went viral on social media, an FIR was registered under sections 153B and 505 (2) of the Indian Penal Code against two local organizers of Mufti Salman Azhari's event, Mohammad Yusuf Malik and Azim Habib Odedra respectively. Went.

Who is Mufti Salman Azhari?
Mufti Salman Azhari, who gave the alleged inflammatory speech that went viral on social media, describes himself as an Islamic research scholar. Azhari, the founder of Jamia Riazul Jannah, Al-Aman Education and Welfare Trust and Darul Aman, studied at Al Azhar University, Cairo.

Two associates of Mufti detained on Saturday
The police of Junagadh, Gujarat have detained Islamic preacher Mufti Salman Azhari and his two associates Yusuf Malik and Azim Habib respectively in the inflammatory speech case. Two of Mufti's associates were arrested on Saturday after their inflammatory speeches went viral on social media.

What was in Maulana Mufti's speech?
In the alleged inflammatory speech given in Junagadh, Maulana Mufti Salman Azhari had said that the last battle of Karbala is still left. There is silence for some time, then there will be noise...today...it's time, our turn will come...! It is alleged that during this period some objectionable words were also used by Mufti Salman.

Maulana Mufti gave clarification, said, 'I am not a criminal'
After being detained, when hundreds of supporters of Maulana Mufti surrounded the Ghatkopar police station, Maulana appealed to the supporters to remain calm and said, neither am I a criminal nor has he been arrested for any crime.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT