बड़ी अजब-गजब है इनकी लव स्टोरी; दो लड़कियों ने एक लड़के से की शादी, बोलीं-तीनों साथ जिएंगे और मरेंगे...

 0
बड़ी अजब-गजब है इनकी लव स्टोरी; दो लड़कियों ने एक लड़के से की शादी, बोलीं-तीनों साथ जिएंगे और मरेंगे...
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बड़ी अजब-गजब है इनकी लव स्टोरी; दो लड़कियों ने एक लड़के से की शादी, बोलीं-तीनों साथ जिएंगे और मरेंगे...

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हम अरमान मलिक की वीडियो तो देखते ही हैं। जो अपने घर में अपनी दो बीवियों के साथ रहता है लेकिन राजस्थान के एक लड़के की स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है जो दो दुल्हन के साथ रह रहा है। यह लड़का बांसवाड़ा का रहने वाला नरेश पारगी है,जिसकी शादी 2 दिन पहले ही हुई है। नरेश ने रेखा और अनीता नाम की दो लड़कियों के साथ शादी की है और अब दोनों के साथ घर पर रह रहा है।

बड़ी अजब-गबज है इनकी लव स्टोरी

नरेश मूल रूप से बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी इलाके के आमलिया गांव का रहने वाला है। जिसकी शादी खंडोरा की रेखा और अनीता से हुई है। नरेश बताते हैं कि साल 2013 में उसे रेखा से प्यार हुआ। ऐसे में वह रेखा को बिना शादी किए ही अपनी घर लेकर आ गया। 5 साल बाद 2018 में उसे एक दूसरी युवती अनीता से भी प्यार हो गया और उसे भी अपने घर लेकर आ गया। इसके बाद अब उसने शादी की है।

यहां दो बीवियों के साथ रखने है रिवाज

नरेश बताते हैं कि वह आदिवासी समाज का है। हालांकि दुख उसे इस बात का है कि दो बीवी होने के बावजूद भी वह अपनी शादी सामाजिक रीति रिवाज से नहीं कर सका क्योंकि उसकी आर्थिक हालत बेहद कमजोर है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में एक लड़के के दो पत्नी होना कोई बड़ी बात नहीं है। आदिवासी समाज में ऐसे कई उदाहरण है।

Their love story is very strange; Two girls married a boy, said - all three will live and die together...

We definitely see Armaan Malik's videos on Instagram and Facebook. Who lives with his two wives in his house, but the story of a boy from Rajasthan is also similar who is living with two brides. This boy is Naresh Pargi, a resident of Banswara, who got married only 2 days ago. Naresh is married to two girls named Rekha and Anita and is now living at home with both of them.

Their love story is very strange

Naresh is originally a resident of Amaliya village in Anandpuri area of Banswara district. Who is married to Rekha and Anita of Khandora. Naresh tells that he fell in love with Rekha in the year 2013. In such a situation, he brought Rekha to his home without marrying her. After 5 years, in 2018, he also fell in love with another girl, Anita, and brought her to his home. After this he has now married.

Here the custom is to have two wives.

Naresh tells that he belongs to the tribal community. However, he is sad that despite having two wives, he could not get married according to social customs because his financial condition is very weak. Local villagers say that it is not a big deal for a boy to have two wives in the area. There are many such examples in tribal society.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT