बीकानेर में झपटमारों की गैंग पर लगाम नहीं लग रही है, आमजन में भय

 0
बीकानेर में झपटमारों की गैंग पर लगाम नहीं लग रही है, आमजन में भय
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर में झपटमारों की गैंग पर लगाम नहीं लग रही है, आमजन में भय

बीकानेर में राह चलते लोगों के साथ अदालत के दिन झपट्टी करने वाले झपटमारों की गैंग पर लगाम नहीं लग रही है। आए दिन हो रही ऐसी वारदातों से आमजन में भय पैदा हो गया है, जबकि झपटमारों के हौसले बुलंद हैं। ताजा घटना का विवरण किर्ति स्तंभ स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय के पास हुआ है।

घटनाक्रम के अनुसार, शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे, जेल रोड पर निवासी विज्ञापन डिजाइनर विक्रम सोनी, जिनके पिता का नाम गजानंद है, भास्कर कार्यालय के बाहर मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इस दौरान, मोटरसाइकिल पर आए दो झपटमारों ने विक्रम के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फिर भाग लिया। परिवादी की रिपोर्ट के बाद, सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The gang of snatchers is not being controlled in Bikaner, there is fear among the common people

In Bikaner, the gang of snatchers who attack people walking on the road on the court day is not being controlled. Such incidents happening every day have created fear among the common people, while the morale of the snatchers is high. Details of the latest incident have taken place near Dainik Bhaskar office located at Kirti Stambh.

According to the incident, around 7.30 pm on Saturday evening, advertising designer Vikram Soni, resident of Jail Road, whose father's name is Gajanand, was talking on mobile phone outside Bhaskar office. Meanwhile, two snatchers who came on a motorcycle snatched the mobile phone from Vikram's hand and then ran away. After the report of the complainant, Sadar police station has registered a case and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT