राजस्थान के इस जिले में होगी पहली सोने की खदान की नीलामी, देश-दुनिया की कंपनियाँ होंगी शामिल

 0
राजस्थान के इस जिले में होगी पहली सोने की खदान की नीलामी, देश-दुनिया की कंपनियाँ होंगी शामिल

राजस्थान में मिले सोने के भंडार, एक खान से निकलेगा 222 टन सोना

राजस्थान भी अब देश के सोना उत्पादक राज्यों में शामिल होने जा रहा है। प्रदेश में पहली सोने की खदान की नीलामी 2 व 3 मई को होगी। यह खानें बांसवाड़ा के भूकिया-जगपुरा और कांकरिया-गारा में मौजूद हैं। इनमें 940.26 हैक्टेयर में 113.52 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का आरंभिक आकलन किया गया है, जिसमें सोने के धातु की मात्रा 222.39 टन आंकी गई है।

इसी तरह कांकरिया-गारा में 205 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 1.24 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क संभावित हैं। खानों की नीलामी भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी के जरिए होगी। इस साइट पर खान विभाग ने टेण्डर डाक्यूमेंट भी उपलब्ध करा दिया है। ई-नीलामी में देश-दुनिया की कोई भी कंपनी भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर हिस्सा ले सकती है।


खान सचिव आनन्दी ने बताया कि इनमें भूकिया-जगपुरा की माइनिंग लीज और कांकरिया-गारा की कंपोजिट लाइसेंस (खोज व खनन) के लिए ई-नीलामी होगी। ई-नीलामी कार्यक्रम के अनुसार 21 मार्च तक टेंडर डॉक्यूमेंट क्रय किया जा सकता है। तकनीकी बिड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 अप्रेल रखी गई है। इसके बाद भूकिया-जगपुरा गोल्ड माइंस के माइनिंग लाइसेंस के लिए 2 मई और कांकरिया-गारा के कंपोजिट लाइसेंस के लिए 3 मई को ई-नीलामी की जाएगी।

ये कीमती खनिज भी निकलेंगे
गोल्ड की इन खानों से सोने के साथ ही प्रचुर मात्रा में अन्य सह खनिज भी प्राप्त होंगे। इससे इलेक्ट्रोनिक, पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योगों में नए निवेश के साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। इलेक्ट्रोनिक क्षेत्र में कच्चे माल की उपलब्धता, बैटरी उद्योग, सिक्कों की ढ़लाई, इलेक्ट्रोनिक उद्योग आदि को बूम मिलेगा।

कर्नाटक-आंध्र में हो रहा खनन
देश में अभी सरकारी क्षेत्र में कर्नाटक में हुट्टी गोल्ड माइंस कंपनी की ओर से गोल्ड का खनन किया जा रहा है और कर्नाटक के ही कोलार गोल्ड फिल्ड में काम हो रहा है। निजी क्षेत्र में मुन्द्रा ग्रुप की रामा माइंस की ओर से इस क्षेत्र में खोज और खनन का काम हो रहा है। आंध्र प्रदेश में डेक्कनगोल्ड माइंस की ओर से गोल्ड प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।

राजस्थान के इस जिले में मौजूद पहली सोने की खदान की होगी नीलामी, देश-दुनिया की कंपनी होगी शामिल

राजस्थान भी अब देश के सोना उत्पादक राज्यों में शामिल होने जा रहा है। प्रदेश में पहली सोने की खदान की नीलामी 2 व 3 मई को होगी। ये खानें बांसवाड़ा के भूकिया-जगपुरा और कांकरिया-गारा में मौजूद हैं। खानों की नीलामी भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी के जरिए होगी। इस साइट पर खान विभाग ने टेण्डर डाॅक्यूमेंट भी उपलब्ध करा दिया है। ई-नीलामी में देश-दुनिया की कोई भी कंपनी भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर हिस्सा ले सकती है।

खान सचिव आनन्दी ने बताया कि इनमें भूकिया-जगपुरा की माइनिंग लीज और कांकरिया-गारा की कंपोजिट लाइसेंस (खोज व खनन) के लिए ई-नीलामी होगी। ई-नीलामी कार्यक्रम के अनुसार 21 मार्च तक टेंडर डॉक्यूमेंट क्रय किया जा सकता है। तकनीकी बिड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 अप्रेल रखी गई है। इसके बाद भूकिया-जगपुरा गोल्ड माइंस के माइनिंग लाइसेंस के लिए 2 मई और कांकरिया-गारा के कंपोजिट लाइसेंस के लिए 3 मई को ई-नीलामी की जाएगी।

Gold reserves found in Rajasthan, 222 tonnes of gold will come out from one mine

Rajasthan is also going to join the gold producing states of the country. The first gold mine auction in the state will be held on May 2 and 3. These mines are present in Bhukia-Jagpura and Kankaria-Gara of Banswara. Of these, a preliminary assessment of 113.52 million tonnes of gold ore has been made in 940.26 hectares, in which the amount of gold metal has been estimated at 222.39 tonnes.

Similarly, in Kankaria-Gara, there is potential of 1.24 million tonnes of gold ore in an area of 205 hectares. The auction of mines will be done through the Government of India portal MSTC. The Mines Department has also made the tender document available on this site. Any company in the country or the world can participate in the e-auction by registering on the Government of India portal.


Mines Secretary Anandi said that there will be e-auction for the mining lease of Bhukia-Jagpura and the composite license (exploration and mining) of Kankaria-Gara. According to the e-auction program, tender documents can be purchased till March 21. The last date for submitting technical bids has been kept as 12th April. After this, e-auction will be held on May 2 for the mining license of Bhukia-Jagpura Gold Mines and on May 3 for the composite license of Kankaria-Gara.

These precious minerals will also be extracted
Along with gold, other co-minerals will also be obtained in abundance from these gold mines. This will provide new investment as well as direct and indirect employment opportunities in many industries including electronic, petroleum, petrochemical, battery, air bag etc. Availability of raw materials in electronic sector, battery industry, minting of coins, electronic industry etc. will get a boom.

Mining happening in Karnataka-Andhra
Presently in the country, gold is being mined in the government sector by Hutti Gold Mines Company in Karnataka and work is being done in the Kolar Gold Fields of Karnataka itself. In the private sector, exploration and mining work is being done in this area by Mundra Group's Rama Mines. Gold project is being worked on by DeccanGold Mines in Andhra Pradesh.

The first gold mine present in this district of Rajasthan will be auctioned, companies from the country and the world will be involved.

Rajasthan is also going to join the gold producing states of the country. The first gold mine auction in the state will be held on May 2 and 3. These mines are present in Bhukia-Jagpura and Kankaria-Gara of Banswara. The auction of mines will be done through the Government of India portal MSTC. The Mines Department has also made the tender document available on this site. Any company in the country or the world can participate in the e-auction by registering on the Government of India portal.

Mines Secretary Anandi said that there will be e-auction for the mining lease of Bhukia-Jagpura and the composite license (exploration and mining) of Kankaria-Gara. According to the e-auction program, tender documents can be purchased till March 21. The last date for submitting technical bids has been kept as 12th April. After this, e-auction will be held on May 2 for the mining license of Bhukia-Jagpura Gold Mines and on May 3 for the composite license of Kankaria-Gara.