सड़क हादसे 3 दिन में तीसरा हादसा, ट्रक की टक्कर से  एक युवक की मौत, दो अन्य युवक घायल

 0
सड़क हादसे 3 दिन में तीसरा हादसा, ट्रक की टक्कर से  एक युवक की मौत, दो अन्य युवक घायल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सड़क हादसे 3 दिन में तीसरा हादसा, ट्रक की टक्कर से  एक युवक की मौत, दो अन्य युवक घायल

हनुमानगढ़। चक ज्वालासिंहवाला के पास हुए सड़क हादसे मं एक और युवक की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। मृतक व घायल जंक्शन के रहने वाले हैं। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि सतीपुरा मार्ग पर यह तीन दिनों में तीसरा हादसा है जिसमें तीसरी जान गई है। 

ऐसे में टाउन में सतीपुरा रोड हादसों का जानलेवा मार्ग बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब साढ़े 9 बजे बाइक सवार तीन युवक भारत माता चौक टाउन से सतीपुरा की तरफ जा रहे थे। 

चक ज्वालासिंहवाला के पास एक ट्रक के चालक ने ट्रक को लापरवाही व तेजी से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। मृतक की पहचान 23 वर्षीय रफीक खान पुत्र बाबू खान वार्ड 52 जंक्शन के रूप में हुई जबकि घायल करणवीर व रूस्तम अली उपचाराधीन है।

Road accident, third accident in 3 days, one youth died due to truck collision, two other youths injured

Hanumangarh. Another youth died while two people were injured in a road accident near Chak Jwalasinghwala. The deceased and injured are residents of Junction. The police conducted post-mortem of the deceased and handed over the body to the family members. Let us tell you that this is the third accident in three days on Satipura road in which the third person has lost his life.

In such a situation, Satipura Road in the town is becoming a deadly road for accidents. According to the information, last night at around 9.30 pm, three youths riding a bike were going from Bharat Mata Chowk Town towards Satipura.

Near Chak Jwalasinghwala, the driver of a truck, while driving the truck carelessly and fast, hit a bike, due to which one youth died and two got injured. The deceased was identified as 23-year-old Rafiq Khan son of Babu Khan, Ward 52 Junction, while the injured Karanveer and Rustam Ali are under treatment.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT